आगरा। रेलवे न्यूज। टूडे। न्यूजट्रैक। उत्तर प्रदेश।
रेल से राष्ट्र जोड़ने की दिशा में एक और सार्थक कदम
आगरा से भावनगर-अयोध्या साप्ताहिक एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते प्रो. एसपी सिंह बघेल
आगरा से भावनगर-अयोध्या साप्ताहिक एक्सप्रेस को प्रो. एस. पी. सिंह
बघेल ने दिखाई हरी झंडी
आगरा।साेमवार को सुबह 6:00 बजे भारत सरकार के केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो. एस. पी. सिंह बघेल ने संसद सत्र में भाग लेने हेतु दिल्ली रवाना होने से पूर्व आगरा ईदगाह रेलवे स्टेशन से भावनगर टर्मिनस अयोध्या कैंट साप्ताहिक एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 09201) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर प्रो. एस. पी. सिंह बघेल ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “दूरदर्शी नेतृत्व में आज देश को श्रद्धा और सुविधा से जोड़ने वाली एक नई ऐतिहासिक कड़ी प्राप्त हुई है।
दो स्टेट को कनेक्ट करेगी ये ट्रेन सेवा
गुजरात के भावनगर से उत्तर प्रदेश की रामनगरी अयोध्या तक चलने वाली यह नई ट्रेन सेवा न केवल दो राज्यों को जोड़ने वाला एक महत्वपूर्ण माध्यम बनेगी, बल्कि सेवा, श्रद्धा और समरसता का सशक्त सेतु भी सिद्ध होगी। इस ट्रेन का ठहराव ईदगाह आगरा और टूंडला जैसे प्रमुख स्टेशनों पर निर्धारित किया गया है जिससे आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद, एटा और मैनपुरी सहित आसपास के लाखों यात्रियों को अयोध्या, लखनऊ, जयपुर, गांधीनगर और भावनगर जैसे बड़े शहरों तक सीधी और सुविधाजनक यात्रा की सुविधा प्राप्त होगी। उद्घाटन अवसर पर उत्तर मध्य रेलवे, आगरा मंडल के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे जिनमें डीआरएम गगन गोयल, एडीआरएम प्रणव कुमार, जनसंपर्क अधिकारी कुमारी प्रशस्ति श्रीवास्तव, सीनियर डीएमई (कोचिंग) राजकुमार वर्मा, सीनियर डीईएन (कोऑर्डिनेशन) नितिन गर्ग, सीनियर डीसीएम हर्षकेश मौर्य और सीनियर डीओएम (कोऑर्डिनेशन) कुलदीप मीणा शामिल रहे।
स्मृति चिन्ह देकर केंद्रीय राज्यमंत्री का स्वागत करते रेलवे अधिकारी |
केंद्रीय राज्यमंत्री ने पैसेंजर्स से किया संवाद
प्रो. एस. पी. सिंह बघेल ने ट्रेन में सवार यात्रियों से भी संवाद किया और उनके अनुभवों को जाना तथा सभी को सुखद और सुविधाजनक यात्रा की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यह पहल केवल धार्मिक आस्था से जुड़े तीर्थ यात्रियों के लिए नहीं बल्कि पर्यटन, व्यापार और क्षेत्रीय विकास को भी नई ऊर्जा देने वाली साबित होगी। रेल मंत्रालय की इस नई ट्रेन सेवा से “श्रद्धा भी जुड़ी, सुविधा भी और समरसता भी यह भारतीय रेल के सेवा संकल्प की दिशा में एक और बड़ा कदम है।
#SPSinghBaghel#IndianRailways#AyodhyaExpress#BhavnagarToAyodhya
#AgraRailNews#YatraAurShraddha#ModiGovt#RailSeva#AshwiniVaishnaw#NorthCentralRailway#AgraToAyodhya#TrainFlagOff#ConnectingIndia#TourismByTrain#SamrastaKiRail#MakeInIndiaRail