Agra News:Canter swept away in the strong current of Parvati river on UP-Rajasthan border, Young man rescued, two missing Parvati river in spate due to monsoon, there was water on the bridge but still the driver did not listen

आगरा हिन्दी न्यूज। राजस्थान समाचार। टूडे न्यूजट्रैक। उत्तर प्रदेश।

यूपी- राजस्थान के बॉर्डर पर पार्वती नदी के तेज बहाव में बहा कैंटर,

 युवक को बचाया, दो लापता मानसून से उफान पर पार्वती नदी, पुल पर पानी था फिर भी नहीं माना ड्राइवर



आगरा.आगरा के लादूखेड़ा गांव के पास पार्वती नदी में शुक्रवार को दर्दनाक हादसा हो गया। कबाड़ लादे एक कैंटर को चालक ने उफनती नदी के उस पुल पर चढ़ा दिया, जिस पर पानी बह रहा था। कुछ ही सेकंड में कैंटर तेज बहाव में बह गया। वाहन में सवार चार लोगों में से एक युवक को बचा लिया गया है, जबकि दो अब भी लापता हैं। पूरा हादसा मौके पर मौजूद लोगों ने अपनी आंखों के सामने देखा और उसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

पुल पर बह रहा था पानी, फिर भी चालक ने नहीं मानी बात

यह घटना लादूखेड़ा से रनौली रपट लिंक रोड पर स्थित पार्वती नदी के पुल की है। लगातार बारिश के कारण नदी में तेज बहाव था और पानी पुल के ऊपर से गुजर रहा था। स्थानीय लोगों ने कैंटर चालक को रोका भी, लेकिन वह नहीं माना और वाहन को सीधे पानी पर चढ़ा दिया।

नदी में समा गया कैंटर, एक युवक को बचाया

पुल पार करते ही कैंटर बहाव में संतुलन खो बैठा और नदी में बह गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कैंटर में पीछे बैठे एक युवक ने किसी तरह खुद को बाहर निकालने की कोशिश की। SDRF और पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए उसे बाहर निकाल लिया, लेकिन बाकी दो युवक अब भी लापता हैं।

सभी सवार थे ताजगंज के गोबर चौकी निवासी

हादसे में शामिल सभी लोग आगरा के ताजगंज क्षेत्र के गोबर चौकी इलाके के रहने वाले बताए जा रहे हैं। वे कबाड़ का काम करते हैं और मनिया की ओर कबाड़ लेने जा रहे थे। कैंटर चालक बमरौली कटरा का निवासी है।

प्रशासन पर लापरवाही का आरोप

स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि पुल पर पानी बहने के बावजूद न तो कोई चेतावनी बोर्ड लगाया गया, न ही बैरिकेडिंग की गई। लोगों का आरोप है कि यहां पहले भी कई हादसे हो चुके हैं, लेकिन प्रशासन ने कोई स्थायी इंतजाम नहीं किए हैं।

SDRF और पुलिस राहत कार्य में जुटी

घटना की जानकारी मिलते ही SDRF और पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। राहत व बचाव अभियान जारी है, लेकिन तेज बहाव और पानी की गहराई के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में परेशानी आ रही है।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form