Hope to get the gift of rail connectivity to Govardhan, Tribhuvan Kaushik made several demands to the Railway Minister, submitted a memorandum to Union Minister of State Prof. SP Singh Baghel

 गोवर्धन न्यूज़ |टुडे न्यूज़ट्रैक|उत्तर प्रदेश|

गोवर्धन को रेल कनेक्टिविटी का तोहफा मिलने की उम्मीद, त्रिभुवन

कौशिक ने रेलमंत्री से की कई मांगें, केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो एसपी सिंह

 बघेल को सौंपा ज्ञापन

मथुरा/गोवर्धन| गोवर्धन क्षेत्र के रेल विकास को लेकर लंबे समय से चल रही मांगों को लेकर अब गंभीर पहल शुरू हो चुकी है। गोवर्धन रेल विकास संघ के अध्यक्ष त्रिभुवन कौशिक ने मथुरा-गोवर्धन-अलवर रेलमार्ग होकर विभिन्न ट्रेनों के संचालन एवं विस्तार के लिए रेलमंत्री  से मांग करते हुए  केंद्रीय राज्य मंत्री  एस.पी. सिंह बघेल  को ज्ञापन सौंपा|


ज्ञापन में की गई प्रमुख मांगें:

बाड़मेर–मथुरा ट्रेन का आगरा तक विस्तार

चंबल एक्सप्रेस का हनुमानगढ़ तक विस्तार

गीता जयंती एक्सप्रेस को वाया मथुरा–गोवर्धन–अलवर चलाने की मांग

नई रेलगाड़ियां जैसे:

ओखा–आगरा–ओखा एक्सप्रेस

आगरा–असरवा/साबरमती इंटरसिटी

आगरा–अलवर–दिल्ली पैसेंजर या सुपरफास्ट ट्रेन
इन सभी को मथुरा, गोवर्धन और अलवर होकर चलाने की अपील की गई।

गोवर्धन के रेल भविष्य को लेकर उम्मीदें जागीं


त्रिभुवन कौशिक ने कहा कि गोवर्धन एक अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्थल है, जहां प्रतिवर्ष लाखों श्रद्धालु देश-विदेश से आते हैं। इसके बावजूद यहां की रेल कनेक्टिविटी सीमित है। यदि उपरोक्त ट्रेनों को मथुरा-गोवर्धन-अलवर होकर चलाया जाए तो इससे क्षेत्रीय यात्रियों, पर्यटकों और तीर्थयात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।

केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने दिलाया भराेसा


केंद्रीय मंत्री बघेल ने संघ को भरोसा दिलाया कि रेलमंत्री से व्यक्तिगत रूप से मिलकर यह मुद्दा उठाएंगे और कोशिश करेंगे कि मांगें जल्द स्वीकार हों। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीर्थस्थलों और आस्था के स्थलों को मजबूत रेल नेटवर्क से जोड़ा जा रहा है, गोवर्धन इस प्रयास का हिस्सा बनेगा।

#GovardhanRailDemand #MathuraAlwarRailRoute #TribhuvanKaushik #RailwayDevelopment #SPBaghel #RailMinister #BadeNews #GeetaJayantiExpress #ChambalExpressExtension #OkhaAgraTrain #GovardhanPilgrimage #MathuraNews #RailConnectivityBoost

TODAY NewsTrack

Avdhesh Bhardwaj, Senior Journalist with 22+ years of experience, has worked with Dainik Jagran, iNext, The Sea Express and other reputed media houses. He has reported on politics, administration, crime , defense, civic issues, and development projects. Known for his investigative journalism and sting operations, he is now contributing to Today NewsTrack as a leading voice in digital media.”

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form