Agra News:Mr. Agra Championship on 30th August in Agra, Preparations intensified with poster release

 आगरा न्यूज। हिन्दी न्यूज। टूडे न्यूजट्रैक। उत्तर प्रदेश।

आगरा में 30 अगस्त को मिस्टर आगरा चैंपियनशिप,

 पोस्टर विमोचन के साथ तैयारियां हुई तेज़

 कार्यक्रम का पोस्टर विमोचन करते फिटनेस बॉडीबिल्डिंग एसोसिएशन के पदाधिकारी

चतुर्भुज तिवारी,आगरा

आगरा। फिटनेस और बॉडीबिल्डिंग के शौकीनों के लिए एक बड़ी खबर है। आगामी 30 अगस्त को कम्युनिटी हॉल, कैंट रेलवे स्टेशन, आगरा में "मिस्टर आगरा मेंस एंड वुमन बॉडीबिल्डिंग एंड फिटनेस चैंपियनशिप" का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन की घोषणा फिटनेस बॉडीबिल्डिंग एसोसिएशन (AFBBA) द्वारा की गई है।

चैंपियनशिप को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। इस प्रतियोगिता को ओपन कैटेगरी में रखा गया है, यानी कोई भी फिटनेस एथलीट इसमें भाग ले सकता है। रविवार को प्रतियोगिता के पोस्टर का विमोचन न्यूटन हाउस, बिजलीघर पर किया गया, जहां फिटनेस प्रेमियों में आयोजन को लेकर भारी उत्साह देखने को मिला।

मुख्य आयोजनकर्ता महासचिव महफूज आलम और ऑर्गनाइज़र अमित बघेल ने बताया कि चैंपियनशिप का उद्देश्य आगरा में फिटनेस को बढ़ावा देना और नए खिलाड़ियों को मंच देना है। आयोजन में AFBBA टीम के सभी सक्रिय सदस्य मौजूद रहे। इस मौके पर एसोसिएशन की सक्रिय टीम के सदस्य जीत शर्मा, राहुल कुमार, दीपू ठाकुर, एन.के. ठाकुर, इशान, इरफान, प्रमोद कुमार और नवीन बघेल मौजूद रहे।

अपने कौशल को प्रदर्शित करने का बेहतर मौका

फिटनेस की दुनिया से जुड़े खिलाड़ियों और दर्शकों के लिए यह आयोजन एक सुनहरा अवसर है, जिसमें भाग लेकर वे अपने कौशल का प्रदर्शन कर सकते हैं और राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना सकते हैं।

#MrAgra2025 #FitnessChampionshipAgra #AFBBA #AgraBodybuilding #MensFitness #WomensFitness #AgraEvents #FitIndia #BodybuildingIndia #AgraNews #AFBBAChampionship #AgraFitnessShow #PosterLaunchAgra



Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form