Agra News:In the birth centenary year of Bharat Ratna Atal Bihari Vajpayee, "Atal Van" was established, extensive plantation was done in Bateshwar

हिन्दी न्यूज। आगरा समाचार। टूडे न्यूजट्रैक। उत्तर प्रदेश।

भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष में "अटल वन" की स्थापना, बटेश्वर में हुआ व्यापक पौधरोपण

  • बेबी रानी मौर्य अटल वन में पौधारोपण करती हुईं


आगरा। 
भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्मशती वर्ष (25 दिसंबर 2024 से 25 दिसंबर 2025) के उपलक्ष्य में उनके पैतृक ग्राम बटेश्वर (बाह, आगरा) में "अटल वन" की स्थापना का शुभारंभ आज एक भव्य कार्यक्रम के माध्यम से किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य एवं विशिष्ट अतिथि पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री डॉ. अरुण कुमार सक्सेना उपस्थित रहे।कार्यक्रम स्थल अटल बिहारी वाजपेयी सांस्कृतिक संकुल बटेश्वर में आयोजित पौधरोपण समारोह में अटल जी के परिजनोंस्थानीय जनप्रतिनिधियोंवन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों सहित सैकड़ों आम नागरिकों ने सहभागिता निभाई।


बटेश्वर से पूरे प्रदेश में पहुँचेगा "अटल वन" का संदेश

राज्य मंत्री डॉ. अरुण कुमार सक्सेना ने अवगत कराया कि अटल जी की स्मृति में पूरे प्रदेश के प्रत्येक वन प्रभाग में "अटल वन" स्थापित किया जा रहा है। खास बात यह है कि हर अटल वन में लगाया जाने वाला एक वटवृक्ष (बरगद) बटेश्वर की पौधशाला से जाएगा, जिससे अटल जी के पैतृक ग्राम का प्रतीकात्मक जुड़ाव समस्त प्रदेश से स्थापित हो सके।राज्यमंत्री ने यह भी बताया कि 2030 तक उत्तर प्रदेश में 15 प्रतिशत हरित आवरण का लक्ष्य तय किया गया है। फॉरेस्ट सर्वे ऑफ इंडिया की 2023 रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में 550 वर्ग किलोमीटर और आगरा में 12.90 वर्ग किलोमीटर हरित क्षेत्र की वृद्धि हुई है।

एक पेड़ माँ के नाम

कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य ने अटल जी के त्याग और राष्ट्रनिष्ठा पर प्रकाश डालते हुए जनता से "एक पेड़ माँ के नाम" लगाने की भावनात्मक अपील की। उन्होंने कहा कि इस अभियान को जन आंदोलन बनाना ही अटल श्रद्धांजलि होगी।

वन विभाग की योजनाओं पर दी जानकारी

दीपक कुमार, अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक (योजना एवं कृषि वानिकी) लखनऊ ने बताया कि "वृक्षारोपण महाभियान-2025" के अंतर्गत उत्तर प्रदेश में इस वर्ष अटल वन, एकता वन, ऑक्सी वन, शौर्य वन, विरासत वृक्ष वाटिका, ग्रीन चौपाल, खाद्य वन, मित्र वन, बाल वन, जैसे अनेक विशिष्ट वन स्थापित किए जा रहे हैं, जिससे पर्यावरण जागरूकता को नई गति मिलेगी।

भीम सेन, अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक (आगरा जोन) ने बताया कि अटल वन में स्वतंत्रता सेनानियों, महिलाओं और बच्चों की भागीदारी सुनिश्चित की गई है। इस वन में 1600 पौधों का रोपण किया जा रहा है, जिनमें प्रमुखतः स्थानीय प्रजातियाँ – वट, पीपल, नीम, गूलर, पाकड़, अर्जुन, शीशम, सेमल आदि शामिल हैं। राजेश कुमार, प्रभागीय निदेशक (सामाजिक वानिकी, आगरा) ने कार्यक्रम में भारी संख्या में आए नागरिकों को धन्यवाद ज्ञापित किया और सभी से पौधों की सुरक्षा में सहयोग देने की अपील की।

कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण:

  • अटल जी की जन्मशती पर बटेश्वर में ‘अटल वन’ का शुभारंभ
  • पूरे प्रदेश में "अटल वन" के लिए बटेश्वर से बरगद का पौधा भेजा जाएगा
  • 1600 पौधों का पौधरोपण स्थानीय प्रजातियों को प्राथमिकता
  • पर्यावरण संरक्षण की दिशा में आगरा जनपद को मिली विशेष पहचान
  • मंत्रीद्वय की मौजूदगी में जनभागीदारी का प्रेरणादायक उदाहरण

#AtalVan #AtalShatabdi #BateshwarVriksharopan #AgraGreenCover #VanMahotsav2025 #BabyRaniMaurya #ArunKumarSaxena #AtalVajpayeeLegacy #GreenUPMission #AgraNews #HaritUttarPradesh #VrikshLagaoJeevanBachao #UPVanVibhag #Plant4Mother #Atal100Years #BateshwarHeritage Today Newstrack Desk#AtalVan #BateshwarAgra #BabyRaniMaurya #ArunKumarSaxena #UPVanVibhag #VriksharopanMahabhiyan2025 #AtalBihariVajpayee100 #AgraGreenMission #UPForestDept #HaritKranti

TODAY NewsTrack

Avdhesh Bhardwaj, Senior Journalist with 22+ years of experience, has worked with Dainik Jagran, iNext, The Sea Express and other reputed media houses. He has reported on politics, administration, crime , defense, civic issues, and development projects. Known for his investigative journalism and sting operations, he is now contributing to Today NewsTrack as a leading voice in digital media.”

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form