आगरा हिन्दी न्यूज। टूडे न्यूजट्रैक। हिन्दी समाचार।उत्तर प्रदेश।
कमिश्नर शैलेन्द्र कुमार सिंह ने पर्यटन अधिकारियों संग किया
निर्माणाधीन शिवाजी म्यूजियम का किया स्थलीय निरीक्षण
शिवाजी म्यूजियम निर्माण कार्य का जायजा लेते कमिश्नर शैलेन्द्र कुमार सिंह
शिवाजी म्यूजियम में शुक्रवार से पुनः शुरू होगा निर्माण कार्य, कमिश्नर
ने दिए गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश
आगरा।शहर के महत्वपूर्ण पर्यटन विकास परियोजना शिवाजी म्यूजियम के निर्माण कार्य का गुरुवार को कमिश्नर शैलेन्द्र कुमार सिंह ने स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ पर्यटन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी एवं कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। म्यूजियम परिसर में अब तक लगभग 50 प्रतिशत निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। कमिश्नर को जानकारी दी गई कि 1 अगस्त शुक्रवार से म्यूजियम का निर्माण कार्य पुनः शुरू किया जाएगा।
कमिश्नर सिंह ने निर्माण एजेंसी को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि कार्य के दौरान कोई अवरोध उत्पन्न होता है तो तत्काल कमिश्नर कार्यालय को सूचित करें। उन्होंने निर्माणाधीन परिसर में पाई गई कुछ तकनीकी व संरचनात्मक कमियों को तत्काल दुरुस्त करने के निर्देश भी दिए।
शैलेन्द्र कुमार सिंह ने यह भी कहा कि शिवाजी म्यूजियम आगरा के पर्यटन मानचित्र पर एक नई पहचान बनेगा, अतः निर्माण में न केवल गति बल्कि सौंदर्य और स्थायित्व का भी ध्यान रखा जाए।
#ShivajiMuseumAgra #TourismPush #AgraSmartCity #ShailendraSinghInspection #AgraCommissionerVisit #AgraMuseumUpdate #ShivajiLegacy #UPTourismDevelopment #AgraHeritageToday Newstrack Desk#MandalAayuktAgra #ShivajiMuseumInspection #TourismDevelopment #AgraNews #ShailendraKumarSingh #AgraProgress #SmartTourism