टूडे न्यूजट्रैक। हिन्दी न्यूज। आगरा न्यूज। हिन्दी समाचार। उत्तर प्रदेश।
छोटे व्यापार, बड़ा संकल्प: राज्यपाल ने युवाओं को स्टार्टअप की राह दिखाई
25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला
राज्यपाल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भारत आज एक उभरती नहीं बल्कि प्रेरणादायक वैश्विक अर्थव्यवस्था बन चुका है। विदेशी मुद्रा भंडार में निरंतर बढ़ोतरी, स्टार्टअप और मुद्रा योजना के तहत लाखों युवाओं को मिला रोज़गार और तकनीकी के क्षेत्र में आगे बढ़ता भारत यह प्रमाण देता है कि देश सशक्त दिशा में अग्रसर है। उन्होंने बताया कि आठ करोड़ युवा मुद्रा योजना से जुड़े हैं, 1.5 लाख स्टार्टअप अस्तित्व में आए हैं, और 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला गया है।
भारत आत्मनिर्भर बन रहा है
राज्यपाल ने कहा कि आज देश आत्मनिर्भर भारत की ओर तेज़ी से बढ़ रहा है, यह आर्थिक क्रांति है और इसमें उद्योग जगत की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने उद्यमियों से आह्वान किया कि वे सरकार के कंधे से कंधा मिलाकर डिजिटल इकोनॉमी, ग्रीन एनर्जी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे क्षेत्रों में आगे आएं, तकनीक से जुड़ें और 2047 में जब देश स्वतंत्रता की शताब्दी मना रहा होगा, तब गर्व से कहें कि ‘हमने भी विकसित भारत के निर्माण में योगदान दिया’।
राज्यपाल उ.प्र आनंदीबेन पटेल की उपस्थिति में नेशनल चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स यूपी आगरा के 77वां
स्थापना दिवस समारोह का आयोजन डी ग्रांड मार्किस,फतेहाबाद रोड आगरा में हुआ संपन्न
उन्होंने बताया कि अब पुलिस विभाग के अंतर्गत कार्य करने वाले कर्मचारियों की बेटियों का भी सर्वे किया जा रहा है ताकि उन्हें भी टीकाकरण से लाभान्वित किया जा सके। उन्होंने कानपुर और गोरखपुर के उदाहरण साझा करते हुए कहा कि दो महिलाओं द्वारा 200 बच्चियों को और गोरखपुर यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्रों द्वारा 100 बच्चियों को वैक्सीन दिलाई गई है। उन्होंने बैंकों, निजी कंपनियों और सामाजिक संगठनों से अपील की कि वे सीएसआर फंड के माध्यम से इस अभियान को समर्थन दें। उन्होंने कहा कि यह अभियान रुकना नहीं चाहिए और हर व्यक्ति अपने घर की बेटियों को यह टीका लगवाकर उन्हें आशीर्वाद दें।
अपने सामाजिक सरोकारों पर विशेष ध्यान केंद्रित करते हुए उन्होंने कहा कि विवाह, सरकारी आयोजनों और बड़े समारोहों में आवश्यकता से अधिक भोजन बनता है जो व्यर्थ फेंक दिया जाता है, इसे रोका जाना चाहिए। शिक्षा के क्षेत्र में बेटियों को मिल रहे नए अवसरों का ज़िक्र करते हुए उन्होंने कहा कि आज बेटियां स्वयं निर्णय लेने के लिए सशक्त हो रही हैं। उन्होंने कहा कि अभिभावकों को चाहिए कि वे अपने बच्चों पर निगरानी रखें, उनके बदलते व्यवहार, रहन-सहन और संसाधनों पर नज़र रखें। आज अधिकांश बच्चे टीवी, मोबाइल और इंटरनेट से ज्ञान प्राप्त कर रहे हैं लेकिन घर के भीतर माता-पिता द्वारा दिया गया संस्कार ही जीवन का मूल आधार होना चाहिए
अपने सामाजिक सरोकारों पर विशेष ध्यान केंद्रित करते हुए उन्होंने कहा कि विवाह, सरकारी आयोजनों और बड़े समारोहों में आवश्यकता से अधिक भोजन बनता है जो व्यर्थ फेंक दिया जाता है, इसे रोका जाना चाहिए। शिक्षा के क्षेत्र में बेटियों को मिल रहे नए अवसरों का ज़िक्र करते हुए उन्होंने कहा कि आज बेटियां स्वयं निर्णय लेने के लिए सशक्त हो रही हैं। उन्होंने कहा कि अभिभावकों को चाहिए कि वे अपने बच्चों पर निगरानी रखें, उनके बदलते व्यवहार, रहन-सहन और संसाधनों पर नज़र रखें। आज अधिकांश बच्चे टीवी, मोबाइल और इंटरनेट से ज्ञान प्राप्त कर रहे हैं लेकिन घर के भीतर माता-पिता द्वारा दिया गया संस्कार ही जीवन का मूल आधार होना चाहिए।
दहेज जैसी सामाजिक बुराई को समाप्त करें
राज्यपाल ने कहा कि उन्होंने प्रदेश की विभिन्न जेलों का भ्रमण किया है जहां 20 से 22 वर्ष की आयु के युवा दहेज, ज़मीन विवाद और क्रोध के कारण जेल की सलाखों के पीछे हैं। उन्होंने चिंता जताते हुए कहा कि 30 प्रतिशत मामले दहेज और 30 प्रतिशत ज़मीन विवाद से जुड़े हैं। उन्होंने आह्वान किया कि दहेज जैसी सामाजिक बुराई को समाप्त करने के लिए समाज को संगठित होकर कार्य करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि हाई टेंपरामेंट यानी गुस्से की वजह से छोटे-छोटे झगड़े बड़ी घटनाओं में बदल जाते हैं, जिसे केवल योग और शिक्षा से ही रोका जा सकता है।
इसके उपरांत राज्यपाल ने सदर बाजार स्थित ऐतिहासिक ‘क्वीन एम्प्रेस मैरी लाइब्रेरी’ के नव-निर्मित भवन का रिबन काटकर लोकार्पण किया। यह लाइब्रेरी वर्ष 1900 में स्वतंत्रता-पूर्व काल में स्थापित की गई थी जिसे आगरा स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत आधुनिक स्वरूप प्रदान किया गया है। उन्होंने लाइब्रेरी परिसर का गहन अवलोकन किया, स्टडी रूम, बुक म्यूज़ियम व व्यवस्थाओं को देखा और वहां संरक्षित 1700 ई. की दुर्लभ ऐतिहासिक पुस्तकों के संग्रह को देखकर गहरी रुचि जताई।
लाइब्रेरी का किया उद्घघाटन
छावनी परिषद के निवर्तमान उपाध्यक्ष डॉ. पंकज महेन्द्रू ने राज्यपाल को लाइब्रेरी की विकास यात्रा की जानकारी दी। राज्यपाल ने कहा कि इस पुस्तकालय का आधुनिक स्वरूप युवाओं को अध्ययन की संस्कृति से जोड़ने वाला प्रेरणास्रोत बनेगा। उन्होंने पुस्तकालय को ऐतिहासिक धरोहर के संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल बताया।
ये रहे मौजूद
इस भव्य कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय, बेबीरानी मौर्य, आगरा महापौर हेमलता कुशवाह, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. मंजू भदौरिया, उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. बबीता सिंह चौहान, विधायकगण छोटे लाल वर्मा, चौधरी बाबूलाल, डॉ. जीएस धर्मेश, छावनी परिषद के अध्यक्ष ब्रिगेडियर नवीन कुमार, मंडलायुक्त शैलेन्द्र कुमार सिंह, जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगार, पुलिस आयुक्त दीपक कुमार, अपर पुलिस आयुक्त रामबदन सिंह, नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल, नेशनल चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स के अध्यक्ष संजय गोयल, उपाध्यक्ष संजय कुमार गोयल व विवेक जैन, कोषाध्यक्ष संजय अग्रवाल, आयोजन समिति अध्यक्ष सीताराम अग्रवाल सहित शहर के गणमान्य नागरिक, उद्यमी, शिक्षाविद और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
#SmallBusinessRevolution #StartupYatra #AgraUpdates #UPNews #SkillIndia