Agra railway News:Pledge for clean India on Independence Day: Divisional Railway Manager flagged off the rally

आगरा न्यूज। टूडे। न्यूजट्रैक। हिन्दी समचार। उत्तर प्रदेश।

स्वतंत्रता दिवस पर स्वच्छ भारत का संकल्प: मंडल

 रेल प्रबंधक ने रैली को दिखाई हरी झंडी

स्वच्छता अभियान रैली की हरी झंडी दिखाकर शुरुआत करते रेलवे के अधिकारी


आगरा। स्वतंत्रता दिवस 2025 की 78वीं वर्षगांठ के पूर्व के अवसर पर उत्तर मध्य रेलवे, आगरा मंडल द्वारा "स्वच्छता पखवाड़ा" के अंतर्गत आज एक प्रेरणादायक स्वच्छता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस रैली को मंडल रेल प्रबंधक गगन गोयल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

स्वच्छता रैली का आयोजन

यह रैली भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, आगरा मंडल द्वारा आयोजित की गई, जिसमें 40 स्काउट, गाइड, रोवर और रेंजर सदस्यों ने भाग लिया। रैली ईदगाह रेलवे स्टेशन से शुरू होकर ईदगाह रेलवे कॉलोनी से होते हुए वापस स्टेशन पर समाप्त हुई। रैली का मुख्य उद्देश्य था। रेलवे कर्मचारियों, उनके परिवारों और आम जनमानस को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना, और यह संदेश देना कि स्वच्छता केवल एक दिन का अभियान नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण की दिशा में सतत प्रयास है।

स्वच्छता रैली के दौरान मौजूद भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के सदस्य

स्वच्छता पखवाड़ा: 1 अगस्त से 15 अगस्त 2025 तक

रेल प्रशासन द्वारा 01 अगस्त से 15 अगस्त तक चलाया जा रहा विशेष स्वच्छता अभियान इस वर्ष विशेष महत्व रखता है। यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि 15 अगस्त के दिन पूरे रेलवे मंडल में स्वच्छता की स्पष्ट झलक दिखे, जिससे राष्ट्र का यह पर्व स्वच्छ वातावरण में और भी गौरवपूर्ण रूप में मनाया जा सके।

अधिकारियों की सहभागिता

इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक गगन गोयल के साथ मंडल के शाखा अधिकारीगण, अन्य रेलवे कर्मचारी व स्काउट संगठन के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर स्वच्छता अभियान की शपथ ली और साफ-सफाई को अपनी दिनचर्या का अभिन्न हिस्सा बनाने का संकल्प लिया।

#SwachhtaPakhwada2025
#AgraRailwayDivision
#SwachhRailSwachhBharat
#IndianRailwaysForCleanIndia
#ScoutGuideForSwachhta
#SwachhtaHiSeva
#DRMAgraInitiative
#SwachhRailwayStation
#SwachhataRally2025
#IndependenceWithCleanliness

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form