आगरा। समाचार। टूडे न्यूजट्रैक। उत्तर प्रदेश।
रक्षाबंधन पर यूपी सरकार का तोहफ़ा: 8 से 10
अगस्त तक माताओं-बहनों के लिए मुफ्त बस यात्रा
आगरा। रक्षाबंधन के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की माताओं-बहनों के लिए विशेष तोहफे का ऐलान किया है।08 अगस्त की सुबह 6 बजे से 10 अगस्त की रात 12 बजे तक, उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) की सभी बसों और नगरीय बस सेवाओं में महिलाएं निशुल्क यात्रा कर सकेंगी।
नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष बस सेवाएं
सीएम योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए हैं कि नगरीय और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में पर्याप्त संख्या में बसों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि बहनों को अपने भाइयों के पास पहुंचने में किसी प्रकार की असुविधा न हो।विशेषकर उन क्षेत्रों में जहां रक्षाबंधन पर अधिक आवाजाही होती है, वहां अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी और महिला यात्रियों की सुविधा का विशेष ध्यान रखा जाएगा।
यातायात व्यवस्था पर विशेष निर्देश
मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिए हैं कि—
- नगरीय क्षेत्रों में कहीं भी ट्रैफिक जाम न होने पाए, इसके लिए प्रशासन और ट्रैफिक पुलिस अलर्ट मोड में रहें।
- राजमार्गों और अन्य प्रमुख मार्गों पर पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए।
- महिला यात्रियों की सुरक्षा को लेकर संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी और महिला पुलिस की तैनाती सुनिश्चित हो।
️ सुरक्षा और सम्मान दोनों
रक्षाबंधन का पर्व केवल भाई-बहन के रिश्ते का पर्व नहीं, बल्कि महिला सम्मान और सुरक्षा के प्रतीक के रूप में भी देखा जाता है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसी भावना को ध्यान में रखते हुए यह पहल की है, जिससे महिलाओं को न केवल सुविधा मिले, बल्कि वह सुरक्षित और सम्मानजनक यात्रा का अनुभव कर सकें।
यात्रियों से अपील
प्रदेश सरकार ने सभी महिला यात्रियों से अपील की है कि वे सरकारी बसों का अधिकतम लाभ उठाएं और किसी भी समस्या या शिकायत के लिए UPSRTC हेल्पलाइन से संपर्क करें। यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा प्रशासन की पहली प्राथमिकता है।
#RakshaBandhan2025
#FreeBusForWomen
#UPGovernmentInitiative
#CMYogiGiftToSisters
#SwachhSurakshitYatra
#UPSRTC
#RakhiSpecial
#MahilaSamman
#SafeTravelForWomen
#YogiAdityanath