Agra News : सहकारिता परिवार को सशक्त बनाने का संकल्प, सदस्यता महाअभियान की कार्यशाला का हुआ आयोजन

Members and officials at Agra Membership Mega Campaign 2025 workshop discussing cooperative strategies
 संजय प्लेस स्थित यूथ हॉस्टल में आयोजित वर्कशॉप में बोलते पदाधिकारी,मंचासीन हैं प्रमुख जनप्रतिनिधि

आगरा। सहकारिता आन्दोलन को और अधिक सशक्त, पारदर्शी और जनहितैषी बनाने के संकल्प के साथ सदस्यता महाभियान 2025 की कार्यशाला आगरा में आयोजित की गई। यह कार्यशाला जिला स्तर पर यूथ हॉस्टल, संजय प्लेस आगरा में आयोजित की गई, जिसका उद्देश्य जनपद में 50 हजार नए सदस्य बनाने के लक्ष्य की पूर्ति करना था।

कार्यशाला का उद्घाटन प्रदेश सहकारिता मंत्री जे.पी.एस. राठौर के नेतृत्व में किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में रामप्रताप चौहान, प्रदेश महामंत्री भाजपा, और विशिष्ट अतिथि जिलाध्यक्ष प्रशांत पौनिया, सभापति प्रदीप भाटी, चौ० उदयभान सिंह पूर्व मंत्री, महेश गोयल (संचालक, जिला सहकारी बैंक, आगरा), कालीचरन सुमन पूर्व विधायक, उपाध्यक्ष पदम सिंह काका, राम कुमार शर्मा अध्यक्ष क्रय-विक्रय, शिवकुमार पूर्व ब्लॉक प्रमुख,  वीरेन्द्र सिंह संचालक, जिला सहकारी बैंक, आगरा समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। 

कार्यशाला में सदस्यता महाभियान 2025 के संचालन और 50,000 नए सदस्यों के लक्ष्य को प्राप्त करने के दिशा-निर्देश दिए गए। राम कुमार शर्मा और महाराज सिंह राजपूत को दैनिक आधार पर अभियान की समीक्षा करने के निर्देश दिए गए। सभी उपस्थित सदस्य अभियान की महत्ता, सहकारिता आन्दोलन को मजबूत बनाने और इसे पारदर्शी व जनहितैषी बनाने की रणनीति पर विस्तृत चर्चा की।

Workshop for Agra Membership Mega Campaign 2025 with 50,000 new member enrollment goal

कार्यशाला में सहकारिता परिवार के सदस्यों को रामप्रताप चौहान, प्रशांत पौनिया और प्रदीप भाटी द्वारा सहकारिता से समृद्धि और अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के महत्व से अवगत कराया गया। सदस्यता महाभियान 2025 के अंतर्गत कृषक और अकृषक सदस्यों को समिति में जोड़ने के लिए मात्र 226 रुपये देकर सदस्यता और केवल 100 रुपये जमा कर बैंक शाखा में खाता खोलने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई।

इसके माध्यम से क्षेत्र के कृषक और अन्य सदस्य समिति की सदस्यता लेकर कृषि लोन पर 3 प्रतिशत दर, जन सेवा केंद्र की सुविधा, जन औषधि सुविधा, QR कोड से भुगतान सुविधा और गुणवत्तापूर्ण उर्वरक प्राप्त कर सकेंगे। इसके अतिरिक्त आगरा जिला सहकारी बैंक अन्य बैंकों की अपेक्षा अधिक ब्याज दर पर FD, रूपे डेबिट कार्ड, मोबाइल एटीएम वैन जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध कराएगा।

Officials and members participating in Agra Membership Mega Campaign 2025 workshop to strengthen cooperative movement

सदस्यता महाभियान का मुख्य उद्देश्य जनपद के सभी कृषकों और अकृषकों को सहकारिता से जोड़ना और सहकारिता की योजनाओं का लाभ सभी तक पहुँचाना है। अधिक से अधिक लोगों को समिति की सदस्यता से जोड़ने से न केवल व्यक्ति बल्कि समाज का आर्थिक विकास भी सुनिश्चित होगा।

#AgraMembershipCampaign #CooperativeMovement #FarmersEmpowerment #BJPAgra #PublicWelfare #CooperativeSociety #MembershipMegaCampaign #AgraNews #TransparentCooperatives #EconomicGrowth

TODAY NewsTrack

Avdhesh Bhardwaj, Senior Journalist with 22+ years of experience, has worked with Dainik Jagran, iNext, The Sea Express and other reputed media houses. He has reported on politics, administration, crime , defense, civic issues, and development projects. Known for his investigative journalism and sting operations, he is now contributing to Today NewsTrack as a leading voice in digital media.”

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form