आगरा। जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी की अध्यक्षता में बेसिक शिक्षा विभाग की डिस्ट्रिक टास्क फोर्स कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में स्कूल पेयरिंग, निपुण भारत, पाठ्यपुस्तक एवं कार्यपुस्तिका वितरण, आरटीई, ऑपरेशन कायाकल्प, मध्याहन भोजन योजना आदि बिंदुओं पर समीक्षा की गई।बैठक में बताया गया कि जनपद में 67 विद्यालयों को पेयरिंग हेतु प्रस्तावित किया गया है। ऐसे स्कूल भवनों में आंगनबाड़ी के अंतर्गत बाल वाटिका और पुस्तकालय आदि के लिए उपयोग किया जाएगा।
![]() |
कलेक्ट्रेट सभागार में बेसिक शिक्षा विभाग की डिस्ट्रिक टास्क फोर्स कमेटी की बैठक में मौजूद डीएम अरविंद मल्ल्प्पा बंगारी |
कहां कितनी पुस्तकों का हुआ वितरण
बैठक में कक्षा 4 से 8 तक हिन्दी, अंग्रेजी और उर्दू माध्यम की 891,191 पाठ्यपुस्तकें जनपद स्तर से प्राप्त हुई, जिनका शत-प्रतिशत वितरण सुनिश्चित किया गया। कक्षा 4 और 8 तक की हिन्दी व अंग्रेजी विषय की 377,454 पुस्तकें भी वितरित की गईं। कक्षा 1 से 3 तक 305,944 पाठ्यपुस्तकें प्राप्त हुईं, जिसमें 305,094 वितरित की गईं और 850 पुस्तकें ब्लॉक संसाधन केंद्र में संग्रहित की गईं। कक्षा 1 और 2 की कार्यपुस्तिकाओं 148,312 का शत-प्रतिशत वितरण किया गया, वहीं कक्षा 3 की 94,055 कार्यपुस्तिकाओं में से 93,125 वितरित की गईं और 930 पुस्तकें संग्रहित की गईं।
डिस्ट्रिक टास्क फोर्स कमेटी करेगी कार्रवाई
बैठक में आरटीई एक्ट के तहत आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के प्रवेश की समीक्षा की गई। शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए अब तक 5,054 छात्रों का प्रवेश कर दिया गया है, जो पिछले वर्ष से 800 अधिक है। 1,428 छात्रों का प्रवेश निजी विद्यालयों में लंबित है। संबंधित विद्यालयों को नोटिस दिए गए हैं, लेकिन अभी तक बच्चों का प्रवेश नहीं हुआ। डिस्ट्रिक टास्क फोर्स कमेटी ने ऐसे विद्यालयों के विरुद्ध मान्यता समाप्ति और विधिक कार्यवाही करने का अनुमोदन किया।
बच्चों को पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराएं
बैठक में मध्याहन भोजन योजना की समीक्षा की गई। बच्चों के लिए पौष्टिक और गुणवत्तापूर्ण भोजन हेतु अक्षय पात्र फाउंडेशन के साथ दो एमओयू हस्ताक्षरित किए गए हैं। जल्द ही किचेन का निर्माण कार्य पूर्ण कर बच्चों को भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। जिलाधिकारी ने अक्टूबर माह तक कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।
539 जर्जर स्कूल किए गए चिन्हित
ऑपरेशन कायाकल्प के तहत जर्जर विद्यालय भवनों की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी द्वारा गठित समिति की रिपोर्ट में 539 जर्जर भवन चिन्हित किए गए हैं। 124 अत्यंत जर्जर विद्यालय भवनों को गिराने की कार्यवाही पंचायतों द्वारा सुनिश्चित की जाएगी। संबंधित पंचायत के माध्यम से भवन गिराने और अन्य उपयोग के लिए जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया गया।
मीटिंग में ये अधिकारी रहे मौजूद
मुख्य विकास अधिकारी प्रतिभा सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जितेन्द्र कुमार गौड़, जिला पंचायत राज अधिकारी मनीष कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज मौर्या, जिला समाज कल्याण अधिकारी जीआर प्रजापति, पीडीडीआरडीए रेनू कुमारी, डीआईओएस-2 विश्व प्रताप सिंह सहित समस्त खंड शिक्षा अधिकारी और संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
#RTEAct | #SchoolAdmissions | #EducationNews | #AgraSchools | #ChildrenEducation | #PrivateSchools | #LegalAction | #DistrictTaskForce | #EducationUpdates | #EducationForAll | #UnderprivilegedChildren | #SchoolSafety | #AgraNews | #EducationRights | #AcademicSession2025-26 |