आगरा।आगरा में खंदारी फ्लाईओवर के पास हुए भीषण सड़क हादसे में एसएन मेडिकल कॉलेज के MBBS थर्ड ईयर के दो छात्रों की दर्दनाक मौत हो गई। दोनों दोस्त के घर जाने के बाद वापस लौट रहे थे। आशंका है कि किसी वाहन की हल्की टक्कर से बाइक बेकाबू हुई और फ्लाईओवर से उतरते समय डिवाइडर से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों करीब 10 फीट दूर उछलकर सिर के बल गिरे और उनके हेलमेट तक चकनाचूर हो गए। हादसे के बाद दोनों लगभग एक घंटे तक सड़क पर तड़पते रहे, लेकिन कोई मदद नहीं मिली। देर बाद राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी।
मृतकों की पहचान हरदोई निवासी तनिष्क गर्ग (22) और कमला नगर स्थित विमल वाटिका निवासी सिद्ध अग्रवाल (22) के रूप में हुई है। दोनों एसएन मेडिकल कॉलेज में MBBS थर्ड ईयर के छात्र थे और 2022 में कॉलेज में दाखिला लिया था।
हादसा ऐसे हुआ…
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक तेज रफ्तार में थी। फ्लाईओवर से नीचे उतरते समय अचानक उसका संतुलन बिगड़ा और बाइक डिवाइडर से टकरा गई। झटका इतना तेज था कि दोनों छात्र बाइक से छिटककर दूर जा गिरे। उनके सिर डिवाइडर से टकराए और हेलमेट फट गया। दोनों सड़क पर खून से लथपथ पड़े रहे। लोगों का दावा है कि करीब एक घंटे तक न तो कोई राहगीर मदद के लिए रुका और न ही कोई पुलिस मौके पर पहुंची।
इसके बाद वहां से गुजर रहे कुछ लोगों ने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां से उन्हें गंभीर हालत में एसएन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया। खबर मिलते ही कॉलेज में साथी छात्र बड़ी संख्या में इमरजेंसी के बाहर इकट्ठा हो गए और कई रोने लगे।
एक घंटे पहले तक मुस्कुरा रहा था बेटा
सिद्ध अग्रवाल के पिता राजेश अग्रवाल रोते हुए बोले शाम चार बजे सिद्ध घर से स्कूटी लेकर निकला था। वह तनिष्क के घर पहुंचा और वहीं से तनिष्क की बाइक से दोनों निकले। अगर दोनों को समय से अस्पताल पहुंचा दिया जाता तो शायद वे दोनों जिंदा होते। एक घंटे तक दोनों बच्चे सड़क पर पड़े तड़पते रहे। किसी ने मदद नहीं की। मेरा सब कुछ खत्म हो गया।
राजेश का एक फैक्ट्री है और बड़ा बेटा अक्षत एक कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। सिद्ध ने NEET में अच्छे अंक हासिल किए थे, जिसके बाद उसे एसएन मेडिकल कॉलेज में प्रवेश मिला था। उसकी दादी विद्या देवी का सपना था कि सिद्ध डॉक्टर बने। राजेश ने बताया। वह खुद कहता था कि अगर पापा डॉक्टर नहीं बने तो क्या हुआ, मैं डॉक्टर बनकर उनका सपना पूरा करूंगा।
भविष्य के दो होनहार डॉक्टर खो दिए: प्राचार्य
हादसे की जानकारी मिलते ही एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता भी इमरजेंसी पहुंचे। उन्होंने कहा—“आज हमने भविष्य के दो होनहार डॉक्टर खो दिए। यह कॉलेज और परिवार, दोनों के लिए बहुत बड़ी क्षति है।”
CCTV खंगाल रही पुलिस
डीसीपी सिटी सैयद अली अब्बास ने बताया कि घटनास्थल से केवल एक ही हेलमेट मिला है, जिसमें ऊपर की ओर छेद हो गया है। यह साधारण हेलमेट था और संभवतः बाइक चलाने वाला तनिष्क ही पहन रहा था। दूसरे छात्र के हेलमेट पहनने की पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस आसपास लगे CCTV कैमरों को खंगाल रही है ताकि यह पता चल सके कि हादसा किसी वाहन की टक्कर से हुआ या तेज रफ्तार में नियंत्रण खोने से।
डीसीपी ने कहा—“अगर किसी वाहन की टक्कर की वजह से हादसा हुआ है तो वाहन और चालक की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”
घर में मातम, तीनों तस्वीरों में दर्द की कहानी
हादसे की खबर के बाद दोनों छात्रों के घरों में मातम पसरा है। परिजन रो-रोकर बेहाल हैं।
(आपकी दी गई तीनों तस्वीरों के संदर्भ भी शामिल हैं। किसी तथ्य को नहीं हटाया गया है।)
#AgraAccident #SNMedicalCollege #MBBSStudents #KhandariFlyover #RoadAccident #StudentDeaths #BikeAccident #RoadSafety #AgraNews #IndiaNews
