जिला पोषण समिति की बैठक सम्पन्न, सीडीओ प्रतिभा सिंह ने दिए सख्त निर्देश
आगरा | विकास भवन सभागार में आज जिला पोषण समिति एवं कन्वर्जेन्स विभागों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। इस महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) प्रतिभा सिंह ने की। बैठक का मुख्य उद्देश्य था बच्चों, किशोरियों, गर्भवती और धात्री महिलाओं के पोषण स्तर में सुधार तथा पुष्टाहार एवं स्वास्थ्य सुविधाओं की समयबद्ध उपलब्धता सुनिश्चित करना।
![]() |
विकास भवन में अधीनस्थों के साथ मीटिंग करतीं सीडीओ प्रतिभा सिंह |
पोषण स्तर सुधार पर जोर
सीडीओ प्रतिभा सिंह ने स्पष्ट निर्देश दिए कि कुपोषण की समस्या पर विभागीय समन्वय से ठोस कदम उठाए जाएं। केंद्र और राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप बच्चों और महिलाओं के स्वास्थ्य स्तर को सुधारने के लिए सतत प्रयास किए जाएं।उन्होंने कहा कि पुष्टाहार का समय से वितरण, स्वास्थ्य जांच और आवश्यक दवाओं की उपलब्धता प्राथमिकता में रहे। किशोरियों में एनीमिया की रोकथाम और गर्भवती महिलाओं को संतुलित आहार उपलब्ध कराना विभागों की साझा जिम्मेदारी है।
कुपोषित बच्चों का करें चिन्हांकन
बैठक में निर्देश दिया गया कि जिले में मैoderate Acute Malnutrition (MAM) और Severe Acute Malnutrition (SAM) श्रेणी के बच्चों की पहचान तत्काल की जाए। इन बच्चों को स्वास्थ्य केंद्रों और आंगनबाड़ी सेवाओं से जोड़कर नियमित निगरानी में रखा जाए।सीडीओ ने कहा कि चिन्हित बच्चों का ई-कवच पोर्टल पर समय से डेटा फीड कराया जाए, ताकि विभागीय स्तर पर उनकी प्रगति की सतत समीक्षा हो सके।
ई-कवच पोर्टल पर
सीडीओ ने ई-कवच पोर्टल को ‘रियल-टाइम मॉनिटरिंग टूल’ बताते हुए कहा कि यह पोर्टल केवल औपचारिकता के लिए नहीं, बल्कि स्वास्थ्य सुधार की ठोस निगरानी व्यवस्था है। सभी बाल विकास परियोजना अधिकारी (सीडीपीओ) और संबंधित कर्मचारी यह सुनिश्चित करें कि कुपोषित बच्चों की जानकारी और सुधार की स्थिति नियमित रूप से पोर्टल पर डाली जाए।
जागरूकता और स्वास्थ्य सुविधाओं पर बल
बैठक में यह भी तय किया गया कि महिलाओं और किशोरियों में पोषण संबंधी जागरूकता अभियान चलाए जाएं। सीडीओ ने कहा कि "जब तक समाज में स्वास्थ्य और पोषण के प्रति जागरूकता नहीं बढ़ेगी, तब तक सरकारी प्रयास अधूरे रहेंगे। इसके लिए स्कूलों, पंचायतों और स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से पोषण शिक्षा कार्यक्रम चलाए जाएंगे।
विभागीय समन्वय की जरूरत
सीडीओ ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि समन्वय और परस्पर निगरानी की प्रणाली मजबूत की जाए। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी, स्वास्थ्य, शिक्षा और पंचायती राज विभाग संयुक्त रूप से कार्य करें।किसी भी स्तर पर लापरवाही सामने आने पर जिम्मेदार अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
बैठक के अंत में सीडीओ ने कहा कि जिला प्रशासन की शीर्ष प्राथमिकता है
- बच्चों और महिलाओं का पोषण स्तर सुधारना
- समय पर पुष्टाहार और दवाओं की आपूर्ति
- कुपोषण की जड़ों को खत्म करना
उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसी भी कीमत पर कुपोषण की समस्या को नजरअंदाज न किया जाए।
#AgraNews | #NutritionCommittee | #ChildHealth | #WomenHealth | #Malnutrition | #PratibhaSingh | #AgraUpdates | #NutritionAwareness | #HealthCareIndia