![]() | ||
जीआरपी मथुरा की गिरफ्त में आरोपी |
युवकों की संदिग्ध गतिविधि को देखकर ली गई तलाशी
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह प्लेटफॉर्म संख्या एक पर पानी की टंकी के पास चबूतरे पर बैठे एक युवक की गतिविधियां संदिग्ध प्रतीत हुईं। थाना जीआरपी मथुरा जंक्शन के प्रभारी निरीक्षक यादराम सिंह के निर्देशन में पुलिस टीम ने जब उससे पूछताछ कर तलाशी ली तो उसके बैग से पंजाब और हरियाणा में बिक्री के लिए चिह्नित अंग्रेजी शराब की 12 बोतलें बरामद हुईं।
जीआरपी की सतर्कता से रक्षाबंधन पर होने वाली तस्करी पर लगा अंकुश
बरामद शराब में ग्रैंड अफेयर प्रीमियम, रॉयल चैलेंज, एमसी डॉवेल्स, रॉयल स्टैग और ब्लैक हॉर्स गोल्ड जैसे ब्रांड शामिल थे। इनमें से कुछ बोतलें 750 एमएल की थीं, जबकि कुछ क्वार्टर पैकिंग (180 एमएल) में थीं। सभी पर "फॉर सेल इन पंजाब/हरियाणा ओनली" अंकित था।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह यह शराब पंजाब और हरियाणा से खरीदकर रक्षाबंधन जैसे त्योहार पर उत्तर प्रदेश में ऊंचे दामों पर बेचने की योजना बना रहा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 296/25, धारा 60/63 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है।
यह कार्रवाई वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में की गई, जिसमें अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे, पुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवे प्रयागराज, पुलिस अधीक्षक रेलवे आगरा और पुलिस उपाधीक्षक रेलवे आगरा का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।
गिरफ्तारी में थाना जीआरपी मथुरा जंक्शन के उपनिरीक्षक अमित कुमार वालियान, हैड कांस्टेबल बृजेन्द्र कुमार, हैड कांस्टेबल जयप्रकाश राघव एवं कांस्टेबल अजय यादव के साथ-साथ आरपीएफ मथुरा जंक्शन से एएसआई रघुराज सिंह, कांस्टेबल पुरुषोत्तम सिंह, तथा सीआईबी आगरा से कांस्टेबल निरंजन सिंह व संदीप नगाइच का भी सहयोग रहा।रेलवे पुलिस के अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि त्योहारों के दौरान मादक पदार्थों, शराब और अन्य अवैध सामान की तस्करी पर नज़र रखने के लिए विशेष सतर्कता बरती जा रही है, और इस तरह के अभियान लगातार जारी रहेंगे।
#MathuraNews#GRPAction#RailwayPolice#IllegalLiquorSeized#LiquorSmugglerCaught#ExciseAct#UPPolice#RPFAlert#RailwayCrime#RakhiSecurity#CrimeNewsIndia#TodayNewsTrack#MathuraJunction#UPNews#RPFNes#ExciseCrime#SmugglingCrackdown#LiquorSeizure#FestivalSecurity#BreakingNews