आगरा। नगर क्षेत्र के सभी स्कूलों में 11 अगस्त से टिटनेस और डिप्थीरिया का टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। इससे पहले मंगलवार को विकास भवन सभागार में स्कूलों के प्रबंधकों की बैठक बुलाई गई, जिसमें शिक्षा विभाग और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने अभियान की रूपरेखा साझा की और अधिकतम सहयोग की अपील की।
बैठक में नगर शिक्षा अधिकारी सुमित कुमार सिंह ने कहा कि कक्षा 5 और कक्षा 10 के वे छात्र-छात्राएं, जिन्होंने 10 या 16 वर्ष की उम्र में टीडी का टीका नहीं लगवाया है, इस अभियान के अंतर्गत पात्र होंगे। उन्होंने सभी स्कूलों से सूची तैयार कर समय पर स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध कराने का अनुरोध किया।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी उपेंद्र कुमार ने बताया कि स्कूल स्वास्थ्य विभाग से समन्वय कर कक्षा 5 और 10 के विद्यार्थियों की सूची उपलब्ध कराएंगे। इसके आधार पर एएनएम स्कूलों में जाकर टीकाकरण करेंगी। टीकाकरण के बाद विद्यार्थियों का विवरण विनविन पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, डिप्थीरिया एक संक्रामक और जानलेवा बीमारी है, जो बैक्टीरिया से होती है। इसका एकमात्र बचाव समय पर टीकाकरण है। टिटनेस भी एक गंभीर रोग है, जिससे शरीर में ऐंठन और लकवा जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन से महिमा चतुर्वेदी ने प्रजेंटेशन में बताया कि टीडी वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित और प्रभावी है। उन्होंने कहा कि सभी सरकारी, सहायता प्राप्त और निजी विद्यालयों में यह अभियान अनिवार्य रूप से चलाया जाएगा। उन्होंने अभिभावकों और शिक्षकों से अनुरोध किया कि वे बच्चों को टीका लगवाने के लिए प्रेरित करें।
यूनिसेफ के रीजनल कोऑर्डिनेटर अरविंद कुमार शर्मा ने कहा कि जन्म से 16 साल तक टीडी के पांच डोज निर्धारित होते हैं। इनमें से कोई एक भी डोज छूटना बच्चों के लिए खतरनाक हो सकता है। उन्होंने कहा कि स्कूलों में पोस्टर बनवाकर बच्चों में डिप्थीरिया के प्रति जागरूकता भी फैलाई जा रही है।
बैठक में यूनिसेफ से राहुल कुलश्रेष्ठ, जSI से नितिन खन्ना, UNDP से शिव तिवारी, स्वास्थ्य विभाग से सुरेंद्र मोहन प्रजापति और नगर स्वास्थ्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
स्वास्थ्य विभाग ने स्पष्ट किया कि यह टीकाकरण स्कूल स्तर पर चलेगा और इसके संचालन की निगरानी विश्व स्वास्थ्य संगठन करेगा। हर स्कूल में सत्र के दौरान सपोर्टिव सुपरविजन की व्यवस्था रहेगी ताकि अभियान में गुणवत्ता बनी रहे।
#TDVaccinationDrive
#CatchUpCampaign2025
#DiphtheriaAwareness
#TetanusPrevention
#HealthForStudents
#SchoolImmunization
#AgraHealthMission
#VaccinesSaveLives
#WHOIndia
#UNICEFIndia
#ImmunizationWeek
#ProtectEveryChild
#AgraNews
#TodayNewsTrack
#PublicHealthCampaign
#TDDriveAgra
#SafeChildrenSafeFuture