Agra News: एफएसडीए विभाग की छापेमारी से मची अफरातफरी, 32 प्रतिष्ठानों से भरे सैंपल, 1.80 लाख रुपए की 50 किग्रा. सोनपापड़ी जब्त

दुकान से सैंपल लेती एफएसडीए की टीम

आगरा।स्वतंत्रता दिवस के पहले आगरा प्रशासन ने जनता को सुरक्षित और शुद्ध खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के उद्देश्य से एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग, आगरा की टीम ने जिले के विभिन्न हिस्सों में 32 प्रतिष्ठानों पर छापेमारी कर खाद्य पदार्थों के नमूने एकत्र किए। इस दौरान एक प्रतिष्ठान से करीब ₹1.80 लाख मूल्य की 50 किलोग्राम सोहनपापड़ी जब्त की गई, जिस पर मिलावट का संदेह है।

कहां-कहां हुई छापेमारी?

यह कार्रवाई शमसाबाद, सिकंदरा, खंदारी, लोहामंडी, मधुनगर, ट्रांसपोर्ट नगर, भरतपुर रोड, रुनकता, इटौरा और लंगड़े की चौकी क्षेत्रों में की गई।टीम ने मिठाई, दूध, दही, पनीर, तेल, मैदा, बेसन, बर्फी, रसगुल्ला, घवर, छेना मिठाई, सॉस, एडिबल ऑयल, चायपत्ती जैसे खाद्य उत्पादों के नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे हैं।

बड़ी जब्ती

लंगड़े की चौकी स्थित एक मिठाई व्यापारी के प्रतिष्ठान से 50 किलो सोहनपापड़ी (अनुमानित मूल्य ₹1,80 लाख रुपए की जब्त की गई है। अधिकारियों को इसमें मिलावट की आशंका है और विस्तृत जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

प्रतिष्ठान जिनसे नमूने लिए गए

  • गुप्ता कोल्डड्रिंक एंड स्वीट्स, शमसाबाद
  • जय स्वीट्स, कैलाश मंदिर रोड, सिकंदरा
  • रवि किराना स्टोर, खंदारी
  • कार्तिक ट्रेडिंग कंपनी, ट्रांसपोर्ट नगर
  • गोवर्धनी मिठान भंडार, मधुनगर
  • देवी राम स्वीट हाउस, रुनकता
  • लाला स्वीट चोटी वाला, एतमादपुर
  • विजनेश बाला, लंगड़े की चौकी
  • हरिशंकर पुत्र श्री जवारिलाल सिंह, इटौरा
 

जांच के लिए लिए गए प्रमुख नमूनों 


क्र.

खाद्य पदार्थ

प्रतिष्ठान

स्थान

1

दूध मिठाई

गुप्ता कोल्डड्रिंक एंड स्वीट्स

शमसाबाद, आगरा

2

बेसन

महेंद्र सिंह जाटव किराना स्टोर

शमसाबाद, आगरा

3-5

बर्फी, रसगुल्ला, पेड़ा

जय स्वीट्स एवं रवि स्वीट्स

कैलाश मंदिर रोड, सिकंदरा

6-7

पनीर, अरहर दाल

आयुष्मान अवस्थी

लक्ष्मी कॉलोनी, नालंदा परिसर

8-9

पनीर, देसी घी

राजेश बटर एंड मिल्क प्रोडक्ट्स

गोविंद नगर, लोहामंडी

10-12

बेसन, मैदा, सॉस

द ग्रोसर

खंदारी

13

एडिबल ऑयल

कार्तिक ट्रेडिंग कंपनी

ट्रांसपोर्ट नगर, सिकंदरा (मूल्य ₹2561 प्रति 13 लीटर)

14-15

घवर, छेना मिठाई

गोवर्धनी मिठान भंडार

मधु नगर, आगरा

16

केसरी बर्फी

श्री बालाजी स्वीट्स

100 फुटा रोड

17-18

घवर, मिल्क केक

देवी राम स्वीट हाउस

भरतपुर रोड, रुनकता, किरावली

19

दही

न्यू ब्रजवासी मिठान भंडार

भरतपुर रोड, रुनकता, किरावली

सहायक आयुक्त (खाद्य) के अनुसार, स्वतंत्रता दिवस जैसे पर्वों पर खाद्य सुरक्षा अत्यंत महत्वपूर्ण हो जाती है। इसीलिए जिले भर में नियमित निरीक्षण और जांच के माध्यम से मिलावटखोरी पर लगाम लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

नमूनों की रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद दोषियों के विरुद्ध विधिसम्मत कार्यवाही की जाएगी।

जनपदवासियों से अपील की गई है कि वे खुले, संदिग्ध या बिना लेबल वाले खाद्य पदार्थों का उपयोग करने से बचें तथा किसी प्रकार की मिलावट की सूचना तत्काल विभाग को दें।

#FoodSafety#AgraNews#FoodInspection#IndependenceDayDrive#FSSAI#NoToAdulteration#PublicHealth#AgraUpdates#FoodQualityCheck#SafeFoodCampaign



Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form