Agra News: बल्केश्वर पार्क में 22 अगस्त से बहेगी कल्याणकारी भागवत कथा की त्रिवेणी,राष्ट्रीय संत चिन्मयानंद बापू करेंगे भागवत कथा के लोकप्रिय प्रसंगों का मार्मिक विवेचन, 21 अगस्त को निकलेगी विशाल मंगल कलश यात्रा

 विश्व कल्याण मिशन ट्रस्ट द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के दिव्य आयोजन का आकर्षक आमंत्रण पत्र टेंपटेशन रेस्टोरेंट में विमोचन कर जारी करते दाएँ से हरिओम गोयल, तीरथ कुशवाह, भोलानाथ अग्रवाल, अर्चित पंड्या, महंत कपिल नागर, पार्षद मुरारी लाल गोयल पेंट वाले, श्रीमती सुमन गोयल, श्रीमती विनीता सुगंधी एवं अन्य। 

विश्व कल्याण मिशन ट्रस्ट की आगरा इकाई कर रही विश्व शांति, जनकल्याण एवं मानव सेवा

 को समर्पित आठ दिवसीय दिव्य धार्मिक आयोजन

आगरा। विश्व कल्याण मिशन ट्रस्ट की आगरा इकाई के तत्वावधान में जन्माष्टमी के उपरांत नंदोत्सव के पावन अवसर पर विश्व शांति, जन कल्याण एवं मानव सेवा को समर्पित श्रीमद् भागवत कथा का दिव्य आयोजन बल्केश्वर पार्क में 22 से 28 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा। गुरुवार को टेंपटेशन रेस्टोरेंट में बल्केश्वर महादेव मंदिर के महंत कपिल नागर और अर्चित पंड्या जी के साथ विश्व कल्याण मिशन ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी और आगरा इकाई के अध्यक्ष प्रमुख समाज सेवी पार्षद मुरारी लाल गोयल पेंट वालों ने भागवत कथा के आमंत्रण पत्र का विमोचन करने के बाद यह जानकारी प्रदान की।


लाेकप्रिय प्रसंगों के साथ पर्यावरण संरक्षण का संदेश


मुरारी लाल गोयल ने बताया कि राष्ट्रीय संत पूज्य चिन्मयायानंद बापू हर दिन शाम को 3 बजे से 7 बजे तक भागवत कथा के विविध लोकप्रिय प्रसंगों का मार्मिक विवेचन कर भक्तों को सुखद और सफल जीवन जीने के मंत्र प्रदान करेंगे। इस दौरान पर्यावरण संरक्षण, माँ यमुना आरती व यमुना स्वच्छता, गौ माता पूजन, हर घर तुलसी व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सहित सामाजिक व राष्ट्रीय सरकोर वाले कार्यक्रम भी जनहित व देश हित में जारी रहेंगे।मुख्य संरक्षक, मार्गदर्शक व प्रखर समाजसेवी डॉ. विजय किशोर बंसल ने आगरावासियों से अपील की है कि वे इस दिव्य धार्मिक आयोजन से जुड़कर भागवत कथा का नित्य श्रवण करें और अपने जीवन को सफल बनाएँ।


2100 महिलाएं होंगी कलश यात्रा में शामिल


उन्होंने बताया कि भागवत कथा के निमित्त कथा से पूर्व 21 अगस्त को 2100 महिलाएँ प्रातः बेला में महालक्ष्मी मंदिर बल्केश्वर से बल्केश्वर पार्क स्थित कथा स्थल तक विशाल और भव्य मंगल कलश यात्रा में सहभागिता करेंगी। आमंत्रण पत्र विमोचन समारोह में महंत कपिल नागर, समाजसेवी पार्षद मुरारी लाल गोयल पेंट वाले, श्रीमती सुमन गोयल, कथा के मुख्य यजमान सुगंधी परिवार की श्रीमती विनीता सुगंधी, गोविंद सुगंधी, अमित सुगंधी, आशीष सुगंधी, हिमानी सुगंधी, पार्षद श्रीमती पूजा बंसल, तीरथ कुशवाह, भोलानाथ अग्रवाल, हरिओम गोयल, श्रीमती ममता सिंघल, मनीष बंसल (टेंप्टेशन), गिर्राज बंसल, अखिल बंसल, केएम सिंघल, राकेश गुप्ता, विजय वर्मा, रजनी गोयल, कुमकुम उपाध्याय, आशा अग्रवाल, मीरा कुशवाह, अनामिका प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

#ShrimadBhagwatKatha#VishvaKalyanMission#BhagwatKathaAgra#Nandotsav2025#KalashYatra

#EnvironmentAwareness#SaveYamuna#CowWorship#EveryHomeTulsi#SocialWelfare#HumanService#Religiousvent#AgraEvents  

TODAY NewsTrack

Avdhesh Bhardwaj, Senior Journalist with 22+ years of experience, has worked with Dainik Jagran, iNext, The Sea Express and other reputed media houses. He has reported on politics, administration, crime , defense, civic issues, and development projects. Known for his investigative journalism and sting operations, he is now contributing to Today NewsTrack as a leading voice in digital media.”

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form