Agra News: श्रीमद्भागवत पूर्णाहुति एवं विशाल भंडारा आयोजन,संकल्प सेवा संस्था एवं नामनेर बाजार कमेटी करा रही कार्यक्रम

व्यासपीठ पर विराजमान पूज्य श्री किशोरी जी महाराज का पूजन करते ब्रजेश पंडित, साथ में ब्रजेश अग्रवाल, सतीश शर्मा एवं श्रद्धालुगण।

आगरा। धार्मिक नगरी आगरा के नामनेर क्षेत्र स्थित दुर्गा मंदिर में बीते 7 दिनों से चल रही श्रीमद्भागवत ज्ञानामृत कथा का समापन आज भव्यता और श्रद्धा के साथ हुआ। इस दिव्य आयोजन का सफल संचालन संकल्प सेवा संस्था एवं नामनेर बाजार कमेटी द्वारा किया गया, जिसमें भक्तजनों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही।आयोजन के अंतिम दिन आज व्यासपीठ पर विराजमान श्रीधाम वृंदावन से पधारे पूज्य श्री किशोरी जी महाराज का पूजन कर कमेटी अध्यक्ष ब्रजेश पंडित ने उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। साथ ही कथा परीक्षित युगल सतीश शर्मा एवं लता शर्मा का भी ससम्मान अभिनंदन कर उनका आशीर्वाद लिया गया।

कथा संयोजक ब्रजेश अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि यह सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा, पूरे क्षेत्र के लिए एक आध्यात्मिक उत्सव रही, जिसमें भक्तों ने प्रतिदिन भागवत कथा का अमृतपान करते हुए जीवन के गूढ़ आध्यात्मिक रहस्यों को समझा। कथा के दौरान भजन, संकीर्तन और सुंदर झांकियों से वातावरण भक्तिमय बना रहा।

8अगस्त को यज्ञ एवं भंडारा प्रसाद का आयोजन

कथा की पूर्णाहुति के उपलक्ष्य में 8 अगस्त को प्रातः यज्ञ का आयोजन होगा, जिसके पश्चात विशाल भंडारे में हजारों श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करेंगे। आयोजन समिति ने समस्त क्षेत्रवासियों से अपील की है कि वे परिवार सहित इस पुण्य अवसर का लाभ उठाएं।#ShrimadBhagwatKatha#DurgaMandirNamner#AgraSpiritualEvent#BhagwatKatha2025#CommunityFeast#SankalpSevaSanstha#SpiritualAwakening#DivineBlessings#YagyaAndBhandara#AgraReligiousNews

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form