![]() |
व्यासपीठ पर विराजमान पूज्य श्री किशोरी जी महाराज का पूजन करते ब्रजेश पंडित, साथ में ब्रजेश अग्रवाल, सतीश शर्मा एवं श्रद्धालुगण। |
कथा संयोजक ब्रजेश अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि यह सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा, पूरे क्षेत्र के लिए एक आध्यात्मिक उत्सव रही, जिसमें भक्तों ने प्रतिदिन भागवत कथा का अमृतपान करते हुए जीवन के गूढ़ आध्यात्मिक रहस्यों को समझा। कथा के दौरान भजन, संकीर्तन और सुंदर झांकियों से वातावरण भक्तिमय बना रहा।
8अगस्त को यज्ञ एवं भंडारा प्रसाद का आयोजन
कथा की पूर्णाहुति के उपलक्ष्य में 8 अगस्त को प्रातः यज्ञ का आयोजन होगा, जिसके पश्चात विशाल भंडारे में हजारों श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करेंगे। आयोजन समिति ने समस्त क्षेत्रवासियों से अपील की है कि वे परिवार सहित इस पुण्य अवसर का लाभ उठाएं।#ShrimadBhagwatKatha#DurgaMandirNamner#AgraSpiritualEvent#BhagwatKatha2025#CommunityFeast#SankalpSevaSanstha#SpiritualAwakening#DivineBlessings#YagyaAndBhandara#AgraReligiousNews