आगरा।उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन (यूपीएमआरसीएल) ने स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत स्वच्छता पखवाड़े की शुरुआत श्रमदान से की। 25 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले इस अभियान के पहले दिन आगरा मेट्रो के अधिकारियों और कर्मचारियों ने मिलकर साफ-सफाई की और लोगों को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया।
एक घंटा एक साथ पहल के अंतर्गत परियोजना निदेशक अरविंद कुमार राय सहित वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों ने कार्यालय परिसर, मेट्रो डिपो, ताज ईस्ट गेट फतेहाबाद रोड, कैप्टेन शुभम गुप्ता मार्ग, ताजमहल क्षेत्र, डॉ. अंबेडकर चौक और मंकामेश्वर मेट्रो स्टेशन पर श्रमदान किया। इस दौरान सफाई कर उन्होंने आसपास के लोगों को संदेश दिया कि स्वच्छता सिर्फ सरकारी कार्यक्रम नहीं बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी है।
यूपी मेट्रो ने बताया कि पखवाड़े के दौरान शहर में कई कार्यक्रम होंगे, जिनका उद्देश्य आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है। टीम ने घोषणा की है कि हर स्टेशन और निर्माण स्थल पर सफाई व्यवस्था को और मजबूत बनाया जाएगा ताकि मेट्रो सेवाएं शुरू होने से पहले ही शहर में स्वच्छता का सकारात्मक माहौल तैयार हो।
इस मौके पर यूपीएमआरसीएल के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने कहा कि निगम स्थापना के समय से ही ‘स्वच्छता ही सेवा’ सिद्धांत को पूरी ईमानदारी से अपनाया गया है। निर्माण चरण से लेकर संचालन तक, परियोजना स्थलों और मेट्रो स्टेशनों में सफाई पर विशेष जोर दिया जाता है। उन्होंने कहा कि सफाई टीम को इस तरह प्रशिक्षित किया गया है कि वे मेट्रो स्टेशनों की स्वच्छता को भगवान की तरह मानते हैं।
प्रबंध निदेशक ने सभी देशवासियों से अपील की कि वे भी अपने घर, मोहल्ले और सार्वजनिक स्थानों पर स्वच्छता को प्राथमिकता दें। उन्होंने कहा कि स्वच्छता केवल स्वास्थ्य का आधार नहीं बल्कि सभ्यता और संस्कृति का दर्पण भी है।
यूपीएमआरसीएल अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया कि आगामी दिनों में बच्चों और युवाओं को जोड़ने के लिए विशेष कार्यक्रम होंगे, जिनमें रैली, निबंध प्रतियोगिता और जनजागरण अभियान शामिल होंगे। इसके माध्यम से लोगों को यह समझाया जाएगा कि यदि हर व्यक्ति रोजाना सिर्फ एक घंटा सफाई को दे तो शहर और देश दोनों ही चमक सकते हैं।
#AgraMetro #SwachhataHiSeva #CleanlinessDrive #EkGhantaEkSaath #UPMetro #SwachhBharat