आगरा। फार्मेसी विभाग, एसएन मेडिकल कॉलेज, आगरा में गुरुवार को World Pharmacist Day 2025 का आयोजन किया गया। इस वर्ष की थीम थी Think-Health, Think-Pharmacist।
कार्यक्रम का उद्घाटन प्रोफेसर मोहित सक्सेना, विभागाध्यक्ष फार्मेसी विभाग, ने किया। उन्होंने छात्रों को फार्मेसी पेशे के महत्व और इस वर्ष की थीम के संदेश के बारे में विस्तार से बताया।कार्यक्रम में प्रो एसपी विश्नोई, प्रो सुनील कुमार मिश्रा, डॉ. भूपेन्द्र सिंह, डॉ. शैलेन्द्र पांडे, डॉ. अलका गुप्ता और डॉ. विष्णु दत्त सिंह ने भी अपने विचार साझा किए। उन्होंने फार्मासिस्ट के समाज और मरीजों के जीवन में योगदान पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर डिप्लोमा इन फार्मेसी प्रथम वर्ष (2025-26) बैच के छात्रों ने सक्रिय भागीदारी दिखाई और कार्यक्रम को सफल बनाया।एसएन मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता ने फार्मासिस्ट डे की सभी को बधाई दी। उन्होंने छात्रों और फार्मासिस्ट समुदाय को मरीजों के हित में और बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित किया।World Pharmacist Day 2025 का यह कार्यक्रम न केवल छात्रों के लिए शिक्षाप्रद रहा, बल्कि उन्होंने फार्मेसी पेशे की सामाजिक जिम्मेदारी को भी समझा।
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------
ये खबर भी पढ़ें
स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत एसएन मेडिकल कॉलेज में लगा फ्री हेल्थ कैंप
आगरा। भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय और उत्तर प्रदेश सरकार के संयुक्त अभियान ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ के अंतर्गत एसएन मेडिकल कॉलेज, आगरा के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग द्वारा एक विशेष हेल्थ कैंप आयोजित किया गया। बता दें कि यह पहल महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के पोषण माह के साथ संयुक्त रूप से संचालित की जा रही है। गुरुवार को हेल्थ कैंप में 183 महिलाओं ने इसका लाभ उठाया।
एसएन मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता ने बताया कि इस हेल्थ कैंप में महिलाओं को निशुल्क परामर्श, जांच और दवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। हेल्थ कैंप में खून की जांच, ब्लड शुगर, अल्ट्रासाउंड और कैंसर स्क्रीनिंग (ओरल, सर्वाइकल और ब्रेस्ट कैंसर) सहित पैप स्मीयर और अन्य विभिन्न जांचें निशुल्क कराई जा रही हैं।
महिलाओं को व्यापक स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग के साथ-साथ मेडिसिन, चर्म रोग, बाल रोग, दंत रोग, मनोरोग, नाक-कान-गला रोग और रेस्पिरेट्री मेडिसिन विभागों के विशेषज्ञ डॉक्टर भी परामर्श दे रहे हैं।
स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. शिखा सिंह ने बताया कि गुरुवार को 183 महिलाओं ने इस हेल्थ कैंप का लाभ उठाया। इसी दिन 34 एएनसी (ANC) चेकअप किए गए और महिलाओं की ओरल, सर्वाइकल व ब्रेस्ट कैंसर की निशुल्क स्क्रीनिंग भी हुई। इसके अलावा पैप स्मीयर जैसी अन्य कई निशुल्क जांचें भी प्रदान की गईं।
#FreeHealthCamp #SNMedicalCollegeAgra #WomenHealthAwareness #ANCCheckup #CancerScreening #GynecologyServices #HealthyWomenStrongFamilies #AgraHealthCamp #NutritionMonth #HealthcareForWomen