बांसवाड़ा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को बांसवाड़ा, राजस्थान से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जोधपुर-दिल्ली कैंट वंदे भारत, बीकानेर-दिल्ली कैंट वंदे भारत और उदयपुर सिटी-चंडीगढ़-उदयपुर सिटी रेल सेवाओं को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
प्रधानमंत्री ने कहा कि ये Special Train Services राजस्थान के निवासियों को नए क्षेत्रों से जोड़ेगी और उनकी यात्रा को आसान बनाएगी जोधपुर में आयोजित समारोह में रेल, सूचना एवं प्रसारण, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव, संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, सांसद पाली पी पी चौधरी और राज्यसभा सांसद राजेन्द्र गहलोत सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि राजस्थान के लिए ये रेल सेवाएं अत्यंत उपयोगी हैं। उन्होंने कहा कि जोधपुर से पुणे, हैदराबाद, चेन्नई और गांधीधाम के लिए प्रतिदिन आवृत्ति वाली daily train services शुरू की गई हैं, जो स्थानीय निवासियों की पुरानी मांग थी।उन्होंने बताया कि पाली में रेलवे में शत प्रतिशत मिट्टी से बने कुल्हड़ का उपयोग किया जाएगा। उन्होंने जोधपुर-दिल्ली कैंट, बीकानेर-दिल्ली कैंट वंदे भारत ट्रेन और उदयपुर सिटी-चंडीगढ़ रेल सेवा के उद्घाटन पर राजस्थान के निवासियों को शुभकामनाएं दीं।
गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि पिछले 11 वर्षों में जोधपुर क्षेत्र में रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर में कई महत्वपूर्ण कार्य हुए हैं, जिनमें स्टेशन redevelopment और शत प्रतिशत electrification शामिल हैं। उन्होंने बताया कि जोधपुर से प्रतिदिन आवृत्ति वाली ट्रेनों के संचालन से स्थानीय निवासियों को बेहतर rail connectivity और सुविधा प्राप्त होगी।उन्होंने जोधपुर स्टेशन के redevelopment कार्य की जानकारी दी, जिसकी अनुमानित लागत लगभग 500 करोड़ रुपये है। इस परियोजना के पूरा होने पर यात्रियों के लिए विश्वस्तरीय passenger amenities उपलब्ध होंगी। उन्होंने यह भी बताया कि जैसलमेर स्टेशन का redevelopment कार्य लगभग पूरा हो गया है।
पी पी चौधरी, सांसद पाली, ने पाली स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव को मंजूरी देने और स्टेशन redevelopment कार्य प्रारंभ करने के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त किया। उन्होंने पाली क्षेत्र में सभी रेल लाइनों के electrification और स्टेशन विकास कार्यों की प्रशंसा की।अश्विनी वैष्णव ने पाली स्टेशन का निरीक्षण किया और अधिकारियों को कार्य निष्पादन हेतु दिशा निर्देश दिए। उन्होंने जोधपुर स्टेशन का निरीक्षण भी किया और स्टेशन redevelopment कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को दिशा निर्देश प्रदान किए।
मंत्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जोधपुर स्टेशन को स्थानीय विरासत के अनुरूप अत्याधुनिक passenger facilities के साथ विकसित किया जा रहा है और कार्य प्रगति की विस्तृत जानकारी प्रदान की।अश्विनी वैष्णव और गजेन्द्र सिंह शेखावत ने वंदे भारत ट्रेन में बच्चों से बातचीत की और नई तकनीक वाली ट्रेन में यात्रा करने के उत्साह के बारे में जानकारी ली। मंत्री ने लोको पायलट कैब में अत्याधुनिक engineering features की भी सराहना की।
उन्होंने जोधपुर से नई प्रतिदिन आवृत्ति वाली ट्रेनों के संचालन पर जोर देते हुए कहा कि ये सेवाएं व्यवसाय, शिक्षा और यात्रा के लिहाज से क्षेत्रवासियों के लिए बेहद उपयोगी होंगी। उन्होंने सभी यात्रियों के बेहतर अनुभव और सुविधा सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया।वंदे भारत और अन्य उद्घाटन Special Train Services के प्रारंभ होने से राजस्थान में rail connectivity और passenger convenience में वृद्धि होगी। इन सेवाओं से जोधपुर, बीकानेर और उदयपुर के निवासियों को नए मार्गों से जुड़ने और यात्रा में सुविधा प्राप्त होगी।
#VandeBharat #PrimeMinisterModi #JodhpurDelhiTrain #BikanerDelhiTrain #UdaipurChandigarhTrain #RailConnectivity #RajasthanTrains #PassengerConvenience #IndiaRailways #SpecialTrainServices