आगरा। उत्तर भारत की प्रमुख श्रीराम लीला में शनिवार को लंका दहन का दृश्य देखकर सभी ने जय श्रीराम के नारे लगाए। इस बार रामलीला में तीन मंजिला सोने की लंका बनाई गई थी, जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। अशोक वाटिका का दृश्य भी आकर्षक था और दर्शक वहां जाकर जानकी को देखने के लिए उत्साहित रहे। सामाजिक संगठन भी इस आयोजन में बढ़चढ़ कर भाग ले रहे थे।
रामलीला मैदान में लंका दहन की लीला प्रमुख थी। जैसे ही दर्शक मैदान में पहुंचे, उनकी नजर सोने की लंका पर पड़ी। कई दर्शक इसे पास जाकर देखने की होड़ में लग गए। मंच और दोनों ओर लगी एलईडी स्क्रीन पर लीला का मनमोहक मंचन दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर रहा था। लीला में दिखाया गया कि समुद्र के किनारे श्रीराम की सेना पहुंचती है। सुग्रीव द्वारा शक्ति का अहसास कराने पर हनुमान श्रीराम का नाम लेकर समुद्र पार करने के लिए छलांग लगाते हैं। हनुमान अशोक वाटिका में पहुंचकर माता सीता की खोज करते हैं। उन्हें विश्वास दिलाने के लिए मुद्रिका माता सीता की गोद में गिरा दी जाती है। इसके बाद हनुमान अशोक वाटिका को उजाड़ देते हैं।
विभिन्न दृश्यों के मंचन के बाद रावण द्वारा हनुमान की पूंछ में आग लगाने की लीला दिखाई जाती है। रावण ने हनुमान की पूंछ में आग लगाने का आदेश दिया, जिससे हनुमान ने कुछ ही देर में रावण की सोने की लंका जला दी और उसका अहंकार तोड़ दिया। मैदान में गूंज उठता है – “लंका जारि, असुर दल मारे, रामचंद के काज संवारे।” तीन मंजिला सोने की लंका में इस बार दो द्वारपाल के पुतले भी बनाए गए थे, जो लंका दहन के दौरान जल गए।
लंका दहन होते ही मैदान में खुशी की लहर फैल गई। बैंड बाजों ने जोशीली धुन बजाई और पूरा मैदान जय श्रीराम के नारों से गूंज उठा। इस दृश्य को देखकर उपस्थित लोग हनुमान और जय श्रीराम के जयकारे लगाने लगे।
लीला में आरती एयर कमोडोर सतीश कुमार गुप्ता संग पत्नी श्वेता गुप्ता और ओसवाल बुक्स के डायरेक्टर नरेश जैन, डॉ. आदित्य पारेख ने की। इसके अलावा भारत विकास परिषद, हेल्प आगरा, महादेवी भजन क्लब, समीक्षा, अग्रवाल संगठन कमला नगर, हरि बोल सेवा समिति, बल्केश्वर महादेव मंदिर, रुद्राक्ष फाउंडेशन, सुधीचा अग्रसखी कमला नगर, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, फरमा फ्रेंड मित्र मंडल और भारत विकास परिषद संस्कार सहित कई संस्थाओं ने आरती में भाग लिया।
मौके पर मौजूद लोग थे केशव दत्त गुप्ता, बसंत गुप्ता, अजय अग्रवाल, बन, मनोज (पोली भाई), प्रीति जैन, अतुल गुप्ता, सीताराम सिंहल। रामलीला कमेटी के अध्यक्ष पुरुषोत्तम खंडेलवाल, महामंत्री राजीव अग्रवाल, ताराचंद, भगवानदास बंसल, मुकेश श्रृंगार, मुकेश जौहरी, संजय तिवारी, विष्णु दयाल, आनंद मंगल, अंजुल बंसल, महेश चंद, विनोद जौहरी, निक्की जौहरी, आयुष तार, अजय अग्रवाल, प्रवीण गर्ग, संजय अग्रवाल, रामांशु शर्मा, मिंटू शर्मा, राकेश अग्रवाल और राहुल गौतम सहित अनेक पदाधिकारी भी उपस्थित थे।
रामलीला कमेटी के मीडिया प्रभारी राहुल गौतम ने बताया कि 28 सितंबर को विभीषण शरणागति, रामेश्वर पूजन, सेतु बांधना और अंगद-रावण संवाद लीला का मंचन होगा।
#AgraRamleela2025 #LankaDahan #AshokVatika #ShriRam #Hanuman #AgraEvents #CulturalFestival