aligarh road accident news: अलीगढ़ हादसा: कुछ ही सेकंड में बुझ गई चार ज़िंदगियां, सड़क हादसे ने छीन लिए पूरे परिवार के सपने

  • 100 की स्पीड पर दौड़ रही कार का टायर फटते ही हादसा
  • बेकाबू कार डिवाइडर तोड़कर कैंटर से जा टकराई
  • महिला, बच्चा, पुरुष और कैंटर चालक की मौके पर मौत
    Aligarh GT Road accident: Car collides with canter and catches fire, four people burnt alive”
    टक्कर के बाद कैंटर में लगी आग

  • प्रत्यक्षदर्शी ने एक व्यक्ति को बाहर निकाला, तभी हुआ धमाका
  • 20–25 मिनट बाद आग पर काबू, शवों के बचे सिर्फ कंकाल
  • कार का नंबर प्लेट जलने से शिनाख्त नहीं हो सकी
  • हादसा गोपी पुल के पास सुबह करीब 5:30 बजे हुआ
    Fire brigade team extinguishing flames after Aligarh car-canter accident”
    एक्सीडेंट के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम भिजवाया

  • मौके पर पहुंचे एसपी देहात अमृत जैन, पुलिस-फायर टीम ने संभाला हालात
  • हाईवे पर लंबा जाम, क्रेन से हटवाए गए वाहन

अलीगढ़। जीटी रोड पर मंगलवार तड़के हुआ भीषण हादसा पूरे इलाके को दहला गया। तेज रफ्तार कार का टायर अचानक फटने से वाहन बेकाबू होकर डिवाइडर तोड़ते हुए कैंटर से टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों में आग भड़क गई। हादसे में कार सवार महिला, बच्चा, पुरुष और कैंटर चालक समेत चार लोगों की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई।


प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार 100 की रफ्तार से जा रही थी। टायर फटते ही कार रॉन्ग साइड पहुंची और सामने से आ रहे कैंटर में भिड़ गई। टक्कर के बाद एक राहगीर ने साहस दिखाते हुए कार से एक व्यक्ति को बाहर निकाल लिया, लेकिन तभी जोरदार धमाके के साथ दोनों गाड़ियां धधक उठीं। देखते ही देखते लपटों में घिरे बाकी लोग जिंदा जल गए।

सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। करीब 20-25 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक शव पूरी तरह जल चुके थे और केवल कंकाल ही बचे थे। पुलिस ने सभी शवों को बॉडी बैग में पोस्टमॉर्टम हाउस भिजवाया।


हादसा अकराबाद थाना क्षेत्र के गोपी पुल के पास सुबह करीब साढ़े पांच बजे हुआ। कार एटा से अलीगढ़ की ओर और कैंटर अलीगढ़ से एटा की ओर जा रहा था। आग में नंबर प्लेट तक जल जाने से कार की पहचान नहीं हो पाई। पुलिस चेसिस नंबर से वाहन मालिक का पता लगाने में जुटी है।

हादसे की जानकारी मिलते ही एसपी देहात अमृत जैन फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। हादसे के चलते जीटी रोड पर लंबा जाम लग गया, जिसे क्रेन की मदद से जली हुई गाड़ियां हटवाकर खुलवाया गया।

#AligarhAccident | #GTroadAccident | #CarCollision | #RoadSafety | #BreakingNews | #AligarhNews | #TragicAccident | #UPAccident | #CarFire | #IndiaNews | #Akarabad

अभी खबर लगातार अपडेट हो रही है 

TODAY NewsTrack

Avdhesh Bhardwaj, Senior Journalist with 22+ years of experience, has worked with Dainik Jagran, iNext, The Sea Express and other reputed media houses. He has reported on politics, administration, crime , defense, civic issues, and development projects. Known for his investigative journalism and sting operations, he is now contributing to Today NewsTrack as a leading voice in digital media.”

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form