IMA Agra news: आईएमए के अध्यक्ष चुने गए डॉ. हरेंद्र गुप्ता, नई कार्यकारिणी हुई गठित

आगरा। भारतीय मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) आगरा चुनाव रविवार को संपन्न हो गया। इस चुनाव में दो उम्मीदवारों, डॉ. हरेंद्र गुप्ता और डॉ. योगेश सिंघल के बीच मुकाबला हुआ।मतदान सुबह 9 बजे से आईएमए भवन, तोता का ताल पर शुरू हुआ और शाम 6 बजे तक जारी रहा। कुल 1772 डॉक्टर सदस्यों में से 840 डॉक्टर्स ने मतदान किया। यह कुल सदस्यों का 48 प्रतिशत है।

Dr. Harendra Gupta elected as President Elect of IMA Agra Branch 2025

मतगणना के बाद डॉ. हरेंद्र गुप्ता ने डॉ. योगेश सिंघल को 275 वोटों के अंतर से हराया। डॉ. गुप्ता को कुल 555 वोट प्राप्त हुए, जबकि डॉ. सिंघल को 280 वोट मिले। पांच वोट को अवैध माना गया।पिछले वर्ष 2024 में हुए आईएमए आगरा चुनाव में 1605 सदस्यों में से 1100 डॉक्टरों ने मतदान किया था। उस समय कुल मतदान प्रतिशत 68 प्रतिशत था। पिछले चुनाव में प्रेसिडेंट इलेक्ट सहित अन्य पदों पर भी चुनाव हुआ था, इसलिए मतदान प्रतिशत अधिक था।

: Newly elected IMA Agra Branch Committee 2025-26 with Dr. Harendra Gupta
आईएमए के नव निर्वाचित अध्यक्ष डॉ. हरेन्द्र गुप्ता

डॉ. हरेंद्र गुप्ता ने चुनाव में डॉक्टरों की सुरक्षा, सम्मान, आईएमए का नया भवन और ब्लड बैंक स्थापित करने के वादे किए थे।चुनाव के दौरान आईएमए सदस्यों ने शांतिपूर्ण ढंग से मतदान किया। सभी मतदान केंद्रों पर ईमानदारी और निष्पक्षता का विशेष ध्यान रखा गया।आईएमए आगरा ब्रांच की नई कार्यकारिणी घोषित कर दी गई है। डॉ. हरेंद्र गुप्ता के आईएमए के अध्यक्ष चुने जाने से डॉक्टर्स में खासा उत्साह है। उनका लक्ष्य है कि वे आईएमए आगरा सदस्यों के लिए नई योजनाएं और सुविधाएं लागू करें, जिसमें डॉक्टर्स का सम्मान और पेशेवर सुरक्षा प्रमुख प्राथमिकता होगी।

Doctors casting votes during IMA Agra President Elect election 2025

डॉ. गुप्ता के साथ नई कार्यकारिणी को भी पदभार ग्रहण करने के बाद डॉक्टरों की सेवाओं और गतिविधियों को और संगठित करने का जिम्मा मिला है। सभी पदाधिकारी और सदस्य इस कार्यकारिणी के माध्यम से आईएमए आगरा ब्रांच को मजबूत और सक्रिय बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।


ये है आईएमए की नई कार्यकारिणी

अध्यक्ष: डॉ. पंकज नगाइच

अध्यक्ष निर्वाचित: डॉ. हरेंद्र गुप्ता

सचिव: डॉ. रजनीश मिश्रा

उपाध्यक्ष (दो पद): डॉ. सीमा सिंह और डॉ. जितेंद्र चौधरी

कोषाध्यक्ष: डॉ. मुकेश भारद्वाज

संयुक्त सचिव (दो पद): डॉ. अश्वनी यादव और डॉ. करन आर. रावत

सांस्कृतिक सचिव: डॉ. अमिता कुशवाहा

वैज्ञानिक सचिव: डॉ. दीप्तिमाला अग्रवाल

एडिटर: डॉ. अर्पिता सक्सेना

खेल सचिव: डॉ. अशांक गुप्ता

आईएमए एएमएस

चेयरमैन: डॉ. अनुपम गुप्ता (स्त्री रोग विशेषज्ञ)

वाइस चेयरमैन: संजीव ए. मेराठिया

सचिव: डॉ. संतोष कुमार

फैकल्टी असिस्टेंट डायरेक्टर: डॉ. डीवी शर्मा


#IMAAgra #DrHarendraGupta #MedicalAssociation #AgraDoctors #IMAElection2025 #HealthcareLeadership



TODAY NewsTrack

Avdhesh Bhardwaj, Senior Journalist with 22+ years of experience, has worked with Dainik Jagran, iNext, The Sea Express and other reputed media houses. He has reported on politics, administration, crime , defense, civic issues, and development projects. Known for his investigative journalism and sting operations, he is now contributing to Today NewsTrack as a leading voice in digital media.”

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form