आगरा। नवरात्रि के पावन अवसर पर धाकड़ समाज एवं मातृ शक्ति के द्वारा श्रीमद भागवत महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है। इसके प्रचार के लिए सभी भक्तों को कथा में आमंत्रित करने हेतु एमजी रोड स्थित प्राचीन चामुंडा मंदिर से कलश यात्रा निकाली गई। इस अवसर पर विजय शिवहरे, एमएलसी आगरा-फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश सरकार मुख्य रूप से शामिल हुए।
कथा वाचक राष्ट्रीय संत श्री अरविंद जी महाराज की गरिमामयी उपस्थिति में अभिषेक भाई जी भी उपस्थित रहे। 51 कलश के साथ सैकड़ों महिलाएं भक्ति भाव से कलश यात्रा में शामिल हुईं।
कथा बुधवार से शुरु हो गई। ये 30 सितम्बर तक चलेगीञ कथा का आयोजन नार्थ ईदगाह कॉलोनी स्थित धाकड़ धर्मशाला, चौराहा धाकरान में आयोजित जा रही है। कथा के संयोजक राजवीर सिंह धाकड़ ने बताया कि सात दिनों में श्रीमद भागवत के सभी अध्यायों का वर्णन किया जाएगा। इसे सुनने से नवरात्रि के पावन अवसर पर सभी भक्तों को सुख, शांति एवं पुण्य की प्राप्ति होगी।
कथा के व्यवस्थापक कर्ण सिंह धाकड़ ने बताया कि संत श्री अरविंद जी महाराज राष्ट्रीय स्तर के संत हैं और देश-विदेश में अपनी अमृतमयी वाणी से कथा वाचन करते रहते हैं। उनका निवास आगरा स्थित बालाजी धाम दयालबाग में है। नवरात्रि के अवसर पर उनकी उपस्थिति में उनके सुपुत्र अभिषेक भाई जी धर्मशाला में कथामृत का रसपान कराएंगे।
कलश यात्रा में चौ. अजय सिंह, श्रीराम धाकड़ (क्षेत्रीय पार्षद), धर्मेन्द्र धाकड़, नवल धाकड़, बृजराज सिंह धाकड़, पुरषोत्तम धाकड़, लक्ष्मण धाकड़, ओमप्रकाश धाकड़, शकुंतला धाकड़, अनीता धाकड़, मिथलेश धाकड़, राजकुमार धाकड़ मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
कथा परीक्षित लालाराम धाकड़ एवं कथा प्रभारी बाबूलाल धाकड़, मीरा धाकड़, जावित्री धाकड़ ने बताया कि कथा प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक विभिन्न प्रसंगों के साथ आयोजित की जाएगी। 30 सितम्बर को कथा समापन के समय प्रसादी वितरित की जाएगी।
#ShrimadBhagwatKatha #KalashYatraAgra #Navratri2025 #DhakadSamaj #BhaktiEvents #AgraNews #TodayNewsTrack