आगरा। भारतीय रेलवे के Swachhata Hi Seva 2025 अभियान के तहत आगरा मंडल में Swachhotsav पूरे उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। मंडल रेल प्रबंधक Gagan Goyal के नेतृत्व में यह अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चल रहा है।
अभियान के दौरान 23 सितंबर को वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (O&F) Vikram Singh Kohli के निर्देशन में 3R Principles – Reduce, Reuse, Recycle पर आधारित कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस पहल का मुख्य उद्देश्य यात्रियों और कर्मचारियों में environmental awareness बढ़ाना और उन्हें sustainable practices के लिए प्रेरित करना है।
कैरेज एंड वैगन डिपो के कर्मचारियों ने अपने रचनात्मक योगदान से कबाड़ (scrap) को आकर्षक और उपयोगी वस्तुओं में बदल दिया। उन्होंने scrap art से पक्षियों, काम करते कारीगर और अन्य आकृतियां बनाई। इस तरह से यह दिखाया गया कि कचरा (waste) भी रचनात्मक रूप में नई पहचान ले सकता है और पर्यावरण संरक्षण में योगदान कर सकता है।
इसी क्रम में आगरा कैंट और मथुरा जंक्शन स्टेशनों पर यात्रियों को cleanliness awareness और plastic-free campaign के प्रति जागरूक किया गया। यात्रियों को बताया गया कि 3R सिद्धांत अपनाने से न केवल waste management बेहतर होता है बल्कि पर्यावरण (environment) भी सुरक्षित रहता है।
इस तरह की गतिविधियाँ न केवल सफाई और environmental responsibility को बढ़ावा देती हैं, बल्कि कर्मचारियों और यात्रियों में creativity और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को भी जागृत करती हैं। स्वच्छोत्सव के अंतर्गत आयोजित ये कार्यक्रम आगरा मंडल में Swachhata Hi Seva 2025 को नई ऊर्जा और गति प्रदान कर रहे हैं।
Source: [Ministry of Railways – Swachh Bharat Mission](https://indianrailways.gov.in)
यात्रियों का कहना है कि इन कलाकृतियों (art installations) को देखकर उन्हें न केवल environmental consciousness का संदेश मिला बल्कि यह उनकी यात्रा का अनुभव भी रोचक बना रहा है।
#SwachhataHiSeva2025 #AgraMandal #3RPrinciples #ReduceReuseRecycle #ScrapArt #CleanlinessAwareness #PlasticFreeCampaign #EnvironmentalAwareness #SustainablePractices