फतेहाबाद। कस्बा फतेहाबाद के सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटर कॉलेज में मिशन शक्ति 5.0 के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
बुधवार को कस्बा फतेहाबाद के सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटर कॉलेज में मिशन शक्ति 5.0 के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं को उनके अधिकार और कानून के बारे में जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में महिला उपनिरीक्षक शिवानी बंसल बोलते हुए कहा कि नारी शक्ति, बहन-बेटियां को अपनी शक्ति पहचाने वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई, अवंती बाई, जीजाबाई के विचारों से जुड़े । सशक्त नारी सशक्त भारत के तहत महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए सरकार द्वारा हर तरीके से अथक प्रयास किया जा रहे हैं। हर थाने पर मिशन शक्ति केंद्र की स्थापना की गई है।
बहन बेटियां को अपने साथ होने वाले गुड टच , बेड टच पर आवाज उठानी चाहिए, बहन बेटियों को किसी भी आपातकालीन स्थिति में सरकार द्वारा जारी किए गए इमरजेंसी हेल्पलाइन 1090, 112 पर बेझिझक होकर शिकायत दर्ज कराएं, पुलिस आपकी सुरक्षा में 24 घंटे खड़ी है। इस अवसर पर मुख्य रूप से विद्यालय प्रबंधक शिशुपाल शरद, अभिषेक शरद, राखी यादव, प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार, शिवानी बंसल, सुमन यादव सहित अन्य मौजूद रहे।
---------------------------------------------
खबरें अभी और भी हैं
रोडवेज की नई बस सेवा शुरू होने से लोगों में खुशी की लहर
फतेहाबाद । बाह से फतेहाबाद धिमिश्री, शमशाबाद ,इरादत नगर होते हुए खेरागढ़ के लिए रोडवेज बस संचालन शुरू होने से ग्रामीणों में खुशी की लहर।
बुधवार को उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग द्वारा बाह से फतेहाबाद धिमिश्री, शमशाबाद,इरादत नगर होते हुए खेरागढ़ के लिए प्रतिदिन रोडवेज बस का संचालन शुरू किया गया। जिसको लेकर ग्रामीणों में खुशी की लहर है। वहीं धिमिश्री कस्बे के ग्रामीणों के द्वारा पुराने बस स्टैंड के पास इमली पेड़ के पास बस स्टॉपेज बनाए जाने से खुशी की लहर है और ग्रामीणों का कहना है कि वर्षो से बंद पड़ी बस सेवा पुनः चालू होने पर चालक, परिचालक का फूल मालाओं व साफा बांधकर स्वागत किया गया। ग्रामीणों ने मिष्ठान का वितरण कर खुशी का इजहार किया। ग्रामीणों ने उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग और योगी सरकार का धन्यवाद किया गया। वहीं किसान नेता रामनिवास रघुवंश ने बताया कि पूर्व में भी सोशल मीडिया और परिवहन विभाग एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से बस संचालन के लिए मांग की गई थी। जिसके फलस्वरूप अब आकर बस संचालन शुरू कराया गया है। इस अवसर पर किसान नेता रामनिवास रघुवंशी, नरेश, ललित राठौर, राममोहन शर्मा, तारासिंह, गोटा , करूआ, शिशुपाल आदि प्रमुख रहे।
-----------------------------------------------
ये खबर भी पढ़िए
यमुना नदी पुल से कूदी महिला का शव थाना डौकी क्षेत्र के तनौरा में मिला
फतेहाबाद ।पति से लड़ कर यमुना में कूदीं महिला का शव तनौरा में मिला। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। महिला ने गृह क्लेश से तंग आकर पति से लड़कर यमुना में कूदकर आत्महत्या कर ली।
थाना बमरौली कटारा के गांव महल बादशाही निवासी ममता पत्नी रामपुत्र (22वर्ष) का अपने पति से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था बीते सोमवार को गुस्से में आकर पत्नी ममता ने यमुना नदी रिंग रोड पर बने पुल से छ्लांग लगा दी थी। उसे बचाने के लिए महिला का पति रामपुत्र पुत्र मिश्रीलाल ने भी यमुना में छ्लांग लगाई। मगर तेज बहाव के कारण महिला बह गयी थी । जबकि पति तैर कर बाहर आ गया था। गोताखोरों ने भी काफी तलाश की मगर सफलता नहीं मिली।
थाना प्रभारी हरीश कुमार शर्मा ने बताया की सूचना मिली की तनौरा में यमुना किनारे एक महिला का शव पड़ा है सूचना पर जाकर देखा गया तो शव ममता का था जिसकी पुष्टि परिवारी जनों ने की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
#MissionShakti #WomenEmpowerment #FatehabadNews #StrongWomenStrongIndia #RaniLakshmibai #WomenSafety #TodayNewsTrack