mathura News: डीजीपी और अपर मुख्य सचिव ने राष्ट्रपति दौरे से पहले सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

मथुरा। राष्ट्रपति Droupadi Murmu के Mathura Vrindavan Tour 2025 से पहले सुरक्षा तैयारियों का निरीक्षण करने के लिए DGP Rajiv Krishna Kumar और Additional Chief Secretary Deepak Kumar मंगलवार को मथुरा पहुंचे। दोनों अधिकारियों ने प्रशासन और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर security arrangements और protocols को अंतिम रूप दिया।

वृंदावन में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते डीजीपी राजीव कृष्ण और मुख्य सचिव दीपक कुमार

अधिकारियों ने सबसे पहले Shri Krishna Janmabhoomi का निरीक्षण किया। मंदिर परिसर और आसपास की सुरक्षा का विस्तार से जायजा लिया गया। अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि राष्ट्रपति के दर्शन के दौरान किसी भी स्थिति में ढील न बरती जाए। सभी security standards के अनुसार इंतजाम किए जा रहे हैं। डीजीपी ने कहा कि प्रशासन और पुलिस बल मिलकर complete security सुनिश्चित करेंगे।


राष्ट्रपति के दौरे में शामिल Banke Bihari Temple, Nidhi Van और Shri Krishna Janmabhoomi के साथ ही एक कम चर्चित मंदिर भी चर्चा में है। यह है Shreekubja Krishna Temple, जो बांके बिहारी मंदिर से केवल 12 किलोमीटर दूर और Holy Gate Area से 500 मीटर दूर Antapada में स्थित है।


राष्ट्रपति के दौरे के बाद अचानक सुर्खियों में आया यह hidden temple in Mathura। मंदिर तक पहुंचने वाली संकरी सड़क पर interlocking work चल रहा है। मंदिर की दीवारों पर श्री कृष्ण की लीलाओं की नक़्क़ाशी की गई है। मंदिर के बगल में खंडहर में मजदूर मलबा हटाते दिखे। मंदिर के मुख्य गेट पर नया पेंट कराया गया है और साफ-सफाई की जा रही है।


डीजीपी राजीव कृष्ण कुमार ने कहा, 25 सितंबर गुरुवार को राष्ट्रपति Droupadi Murmu का आगमन है। दौरे के दौरान हर जगह का निरीक्षण किया गया। सभी मंदिरों और संबंधित स्थलों पर high security का इंतजाम किया जा रहा है। आम जनता और राष्ट्रपति की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हर पहलू पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।


राष्ट्रपति का 7 घंटे का official visit होगा, जिसमें वह Banke Bihari Temple, Nidhi Van और Shri Krishna Janmabhoomi के दर्शन करेंगी। वहीं, सबसे ज्यादा चर्चा में Shreekubja Krishna Temple Mathura है, जिसे आम ब्रजवासी और पर्यटक भी ठीक से नहीं जानते। प्रशासन ने मंदिर को सजाने और सड़क व security measures दुरुस्त करने का काम तेज कर दिया है।सुरक्षा अधिकारियों का कहना है कि राष्ट्रपति के दौरे के दौरान सभी मंदिर और आसपास के क्षेत्रों में tight security arrangements रहेगी, ताकि कार्यक्रम पूरी तरह सुरक्षित और व्यवधान मुक्त हो।

---------------------------------------------------------------------------------------------------

अभी खबरें और भी हैं 


मथुरा-वृंदावन: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आगमन ये रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन

मथुरा। 25 सितंबर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के मथुरा-वृंदावन दौरे के दौरान सुबह 7 बजे से यातायात व्यवस्था में बड़े पैमाने पर डायवर्जन और प्रतिबंध लागू किए जाएंगे। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, वृंदावन नगर में 24 स्थानों और मथुरा शहर में 23 जगहों पर वीवीआईपी मूवमेंट के समय वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।

मुख्य ट्रैफिक प्रतिबंध के तहत आगरा-दिल्ली साइड सर्विस रोड, छटीकरा अंडरपास, राल तिराहा, गरुण गोविन्द गेट, चारधाम गेट, वैष्णोदेवी पार्किंग, पानीगांव, मसानी चौराहा सहित कई महत्वपूर्ण मार्गों पर सभी प्रकार के वाहन वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान नहीं जाएंगे। इसके अलावा, पापड़ी चौराहा, हरिनिकुंज तिराहा, राधारानी टूर एंड ट्रैवल्स वैरियर, चामुंडा कट और कैलाश नगर चौराहा जैसे प्रमुख मार्गों पर भी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।

डायवर्जन योजना के अनुसार, छटीकरा से वृंदावन होते हुए यमुना एक्सप्रेस-वे की ओर जाने वाले सभी कॉमर्शियल और भारी वाहन मथुरा टाउनशिप चौराहा, गोकुल बैराज मोड़ और लक्ष्मीनगर तिराहा मार्ग से होकर जा सकेंगे। इसी तरह गोकुल रेस्टोरेंट और मसानी चौराहा मार्ग से भी भारी वाहनों के लिए वैकल्पिक रास्ते तय किए गए हैं।

मथुरा शहर क्षेत्र में भी यातायात प्रतिबंध रहेगा। गोवर्धन चौराहा, मंडी चौराहा, भूतेश्वर तिराहा, लाल दरबाजा, चौक बाजार, होलीगेट और नगर निगम चौराहा सहित शहर के प्रमुख चौराहों से वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान सभी प्रकार के वाहन, जिसमें रोडवेज बस, ट्रैक्टर, ई-रिक्शा और चारपहिया वाहन शामिल हैं, प्रतिबंधित रहेंगे।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इन प्रतिबंधों के बावजूद फायर सर्विस, एम्बुलेंस और अन्य इमरजेंसी वाहन को पूरी तरह आवागमन की अनुमति रहेगी।

पुलिस ने आम नागरिकों और यात्रियों से अपील की है कि वे राष्ट्रपति दौरे के दौरान वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें और ट्रैफिक डायवर्जन का पालन करें, ताकि वीवीआईपी मूवमेंट सुरक्षित और व्यवधान मुक्त रहे।



#DroupadiMurmu #MathuraVrindavanTour #ShriKrishnaJanmabhoomi #BankeBihariTemple #NidhiVan #ShreekubjaKrishnaTemple #HiddenTempleMathura #TempleVisitMathura #SecurityArrangements

TODAY NewsTrack

Avdhesh Bhardwaj, Senior Journalist with 22+ years of experience, has worked with Dainik Jagran, iNext, The Sea Express and other reputed media houses. He has reported on politics, administration, crime , defense, civic issues, and development projects. Known for his investigative journalism and sting operations, he is now contributing to Today NewsTrack as a leading voice in digital media.”

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form