आगरा। नगर निगम द्वारा स्वच्छता पखवाड़े के तहत शुक्रवार को शहर के प्रमुख कमर्शियल सेंटर संजय प्लेस कंप्यूटर मार्केट में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया।अभियान में मार्केट एसोसिएशन और नगर निगम की संयुक्त भागीदारी रही। नगर निगम ने सहयोग देने के लिए दस कारोबारियों को स्वच्छता प्रहरी के रूप में प्रशस्ति पत्र दिया। साथ ही कम्प्यूटर मार्केट एसोसिएशन को वेस्ट सपोर्टिंग मार्केट कैटेगरी का अवार्ड प्रदान किया गया।
![]() |
संजय प्लेस में दस कारोबारियों को स्वच्छता प्रहरी के रूप में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। |
अभियान के दौरान मार्केट क्षेत्र की साफ-सफाई, सीएंडडी वेस्ट का कलेक्शन, ई-वेस्ट कलेक्शन ड्राइव और बाजार सौंदर्यीकरण के लिए रंगोली सज्जा की गई।प्रत्येक दुकान पर ट्विन-बिन (गीला और सूखा कचरा अलग करने हेतु दो डिब्बे) की व्यवस्था की गई और सार्वजनिक शौचालयों की सफाई का भी विशेष ध्यान रखा गया।नगर निगम कर्मियों और मार्केट एसोसिएशन द्वारा स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। नगर निगम की ओर से कार्यक्रम का नेतृत्व एसएफआई राघवेंद्र और उनकी टीम ने किया।
कार्यक्रम में अपर नगर आयुक्त शिशिर कुमार और सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय गौतम उपस्थित रहे। कारोबारियों का नेतृत्व एसोसिएशन के अध्यक्ष आर एस सेंगर और मीडिया प्रभारी चतुर्भुज तिवारी ने किया।स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए सभी दुकानदारों से अपील की गई कि प्रत्येक दुकान पर ट्विन-बिन अनिवार्य रूप से लगाए जाएं। यदि किसी दुकान पर डिब्बे नहीं पाए गए तो दुकानदार स्वयं उन्हें खरीदकर रखें।
नगर निगम अधिकारियों ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य केवल स्वच्छता को बढ़ावा देना नहीं है, बल्कि ई-वेस्ट और ठोस अपशिष्ट प्रबंधन को भी सुचारू बनाना है।नगर निगम को उम्मीद है कि इस कदम से आगरा के व्यावसायिक क्षेत्रों की साफ-सफाई में उल्लेखनीय सुधार होगा।स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत शहर भर में जगह-जगह हृयूमन चैन, और सीटीयू प्वाइंट की सफाई जैसी गतिविधियां भी आयोजित की गई।
नगर निगम अधिकारियों ने इन कार्यक्रमों का निरीक्षण किया, व्यवस्थाओं का मूल्यांकन किया और नगर निगम कर्मियों का उत्साहवर्धन करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।अभियान में नगर निगम ने आम जनता को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए विशेष प्रचार और संदेश भी दिए। बच्चों और युवाओं के साथ-साथ दुकानदारों को भी कचरा प्रबंधन और ई-वेस्ट के सही निस्तारण के तरीकों के बारे में जानकारी दी गई।
#SanjayPlace #CleanlinessCampaign #SwachhtaPakhwada #AgraNews #MarketCleaning #EwasteManagement #TwinBinInitiative