आगरा। आगरा में उप जिला निर्वाचन अधिकारी/एडीएम यमुनाधर चौहान की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुई।
![]() |
राजनीतिक जनप्रतिनिधियों के साथ मीटिंग करते प्रशासनिक अधिकारी |
बैठक में उत्तर प्रदेश विधान परिषद के खंड स्नातक और खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के मतदेय स्थलों के सत्यापन और निर्धारण से संबंधित निर्देशों के क्रम में सम्बन्धित तहसीलों के एसडीएम द्वारा मतदेय स्थलों का सत्यापन किया गया। इसके उपरांत मतदेय स्थलों का चयन कर सूची तैयार की गई।चयनित मतदेय स्थलों पर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से विचार-विमर्श कर सुझाव और आपत्तियाँ प्राप्त की गईं। बैठक में सर्वप्रथम उप जिला निर्वाचन अधिकारी/एडीएम यमुनाधन चौहान ने सभी प्रतिनिधियों का स्वागत और आभार व्यक्त करते हुए बैठक का शुभारंभ किया।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने अवगत कराया कि आगरा खंड स्नातक/शिक्षक निर्वाचन-2026 हेतु तैयार की गई मतदेय स्थलों की सूची में स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से सम्बन्धित 46 और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से सम्बन्धित 27 मतदेय स्थल शामिल हैं।उन्होंने कहा कि यदि किसी राजनीतिक दल के प्रतिनिधि को मतदेय स्थलों की सूची के संबंध में कोई सुझाव या आपत्ति हो तो वह लिखित रूप में प्रस्तुत करें। बैठक में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने मतदेय स्थलों की दूरी पर चिंता जताई।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी/एडीएम ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार मतदाता को मतदान हेतु 16 किलोमीटर से अधिक दूरी तय नहीं करनी चाहिए। सूची तैयार करते समय इस बात का ध्यान रखा गया है। यदि फिर भी मतदाता को अधिक दूरी तय करनी पड़ती है तो उसके लिए आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।
इसके बाद उपस्थित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने सामान्य स्नातक/शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के मतदेय स्थलों की सूची पर अपनी सहमति प्रदान की। किसी भी राजनीतिक दल के प्रतिनिधि ने मतदेय स्थलों के संबंध में कोई आपत्ति नहीं प्रस्तुत की।उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने उत्तर प्रदेश विधान परिषद आगरा खंड स्नातक/शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की नामावली तैयार करने हेतु पुनरीक्षण कार्यक्रम की जानकारी दी। अर्हता दिनांक 01.11.2025 के आधार पर, मतदेय स्थलों पर पदाधिकारियों की तैनाती की जा रही है। यह प्रक्रिया 30.09.2025 से 06.11.2025 तक कार्यालय दिवस में जारी रहेगी।
इस दौरान पदाधिकारियों द्वारा आगरा खंड स्नातक/शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की नामावली तैयार करने हेतु आवेदकों से निर्धारित फार्म 18 और 19 में आवेदन प्राप्त किए जाएंगे।बैठक में उपस्थित जिला मंत्री श्रीलाल तोमर, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सिस्ट) ने सुझाव दिया कि निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित कराने हेतु प्रचार-प्रसार किया जाए।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी/एडीएम और एसडीएम सदर आगरा ने बताया कि नामावली में नाम सम्मिलित कराने हेतु नागरिकों को जागरूक किया जाएगा। मतदेय स्थलों पर तैनात पदाधिकारियों की तैनाती का विवरण दैनिक समाचार पत्र में प्रकाशित किया जाएगा। राजनीतिक दलों से अपेक्षा की गई कि वे आगरा खंड स्नातक/शिक्षक निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित कराने में सहयोग प्रदान करें।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने उपस्थित प्रतिनिधियों का पुनः आभार व्यक्त करते हुए बैठक का समापन किया।बैठक में उपस्थित प्रमुख प्रतिनिधि थे: महेश शर्मा, महानगर अध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी आगरा; अवधेश सोलंकी, जिला महासचिव, इंडियन नेशनल कांग्रेस; सिद्धार्थ चतुर्वेदी, जिलाध्यक्ष, आम आदमी पार्टी; श्रीलाल तोमर, जिला मंत्री, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सिस्ट); पवन प्रजापति, जिला मीडिया प्रभारी, समाजवादी पार्टी; सन्तोष पाल, ओबीसी समाजवादी पार्टी; मोहम्मद शरीफ, महानगर उपाध्यक्ष, समाजवादी पार्टी; गोपाल चाहर, प्रातीय महामंत्री, अपना दल (सोनेलाल)।
अन्य अधिकारी उपस्थित थे: सचिन राजपूत, एसडीएम सदर; नीलम तिवारी, एसडीएम तहसील किरावली; स्वाति शर्मा, एसडीएम तहसील फतेहाबाद; सन्तोष कुमार शुक्ला, एसडीएम तहसील बाह; सुमित कुमार, एसडीएम तहसील एत्मादपुर; रजत वर्मा, एडीएम प्रथम; विनोद कुमार, एडीएम द्वितीय; दिव्या, एडीएम तृतीय; श्याम चावला, प्रभारी सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी।
#AgraElection #VotingPreparations #SDMMeeting #VoterList2025 #UPElections #PoliticalUpdate