आगरा। खटीपाड़ा स्थित लोहामंडी आंगनवाड़ी में एस एन मेडिकल कॉलेज के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग द्वारा आयोजित स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार मेला में महिलाओं के स्वास्थ्य और सशक्तिकरण पर विशेष ध्यान दिया गया।इस मेले में विभिन्न खेल और गतिविधियों का आयोजन किया गया ताकि महिलाएं स्वस्थ जीवन और परिवार की भलाई के प्रति जागरूक हों।
थाली बनाओ, सेहत पाओ नामक गतिविधि के माध्यम से महिलाओं को जीवन के सभी पहलुओं में संतुलित आहार के महत्व को समझाया गया। प्रतिभागियों को सब्ज़ियाँ, दाल, फल, दूध और चावल जैसी खाद्य सामग्री दी गई और उनसे संतुलित थाली बनाने को कहा गया। यह संदेश दिया गया कि स्वस्थ महिला ही स्वस्थ परिवार की आधारशिला है।सत्र में महिलाओं को बताया गया कि संतुलित आहार उनके शारीरिक, मानसिक और प्रजनन स्वास्थ्य के लिए अत्यंत आवश्यक है।
मेला में एक और आकर्षक सत्र सवाल-जवाब का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। इंटर्न्स ने प्रतिभागियों से सवाल पूछे और साथ ही उन्हें सही जानकारी प्रदान की।
मुख्य बिंदुओं में शामिल रहे:
- सर्वाइकल कैंसर के लक्षण और कारण।
- रोकथाम और नियमित स्क्रीनिंग (पैप स्मीयर) का महत्व।
- एचपीवी (HPV) टीकाकरण के बारे में जानकारी।
यह सत्र महिलाओं में जिज्ञासा और जागरूकता दोनों को बढ़ाने में सफल रहा।
कार्यक्रम ने महिलाओं को मनोरंजन और शिक्षा का सुंदर मिश्रण प्रस्तुत किया। महिलाएं उत्साहपूर्वक भाग ले रही थीं और पोषण तथा सर्वाइकल कैंसर रोकथाम संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्राप्त कर रही थीं।कार्यक्रम में एस एन मेडिकल कॉलेज के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के अधिकारियों एवं स्टाफ़ ने इसे सुचारू रूप से संचालित किया।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------
ये खबर भी पढ़ें
एसएन में महिलाओं के स्वास्थ्य और जागरूकता बढ़ाने हेतु विशेष हेल्थ कैंप का आयोजन
आगरा। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार के संयुक्त अभियान 'स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार' के तहत एसएन मेडिकल कॉलेज, आगरा में विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है।यह शिविर 17 सितंबर से 2 अक्टूबर, 2025 तक स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग में चल रहा है। यह अभियान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन से शुरू होकर गांधी जयंती तक चलेगा।
इस अभियान का मुख्य उद्देश्य महिलाओं के स्वास्थ्य को बेहतर बनाना और उनमें स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। इसे महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा मनाए जा रहे पोषण माह के साथ मिलकर संचालित किया जा रहा है।एसएन मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता ने बताया कि शिविर में महिलाओं के लिए निःशुल्क परामर्श, जाँच और दवाइयाँ उपलब्ध हैं। इसमें खून की जाँच, ब्लड शुगर, अल्ट्रासाउंड और कैंसर स्क्रीनिंग जैसी आवश्यक जाँचें शामिल हैं।
इसके अलावा मेडिसिन, चर्म रोग, बाल रोग, दंत रोग, मनोरोग, नाक-कान-गला रोग और रेस्पिरेट्री मेडिसिन जैसे विभागों के विशेषज्ञ डॉक्टर भी एक ही जगह पर महिलाओं को परामर्श दे रहे हैं।स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. शिखा सिंह ने बताया कि अभियान के चौथे दिन 227 महिलाओं ने इस शिविर का लाभ उठाया।
हेलथ कैंप में निःशुल्क 38 एएनसी चेकअप किए गए। महिलाओं की ओरल, सर्वाइकल और ब्रेस्ट कैंसर स्क्रीनिंग भी निशुल्क की गई।इसके अलावा शिविर में 186 खून की जाँचें, पैप स्मीयर और अन्य आवश्यक परीक्षण भी निशुल्क कराए गए।यह शिविर महिलाओं को स्वास्थ्य सेवाओं तक आसान पहुँच प्रदान करने और उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने में सफल रहा।
#SNMedicalCollege #HealthyWomanEmpoweredFamily #WomenHealthAwareness #FreeHealthCamp #CervicalCancerScreening #BreastCancerScreening #AgraWomenHealth #WomenEmpowerment #HealthForWomen #PreventiveHealthcare