Agra Crime News :दहतोरा मोड़ पर दिनदहाड़े चली गोलियां, दो पक्षों के संघर्ष से इलाके में दहशत, सात आरोपी गिरफ्तार

आगरा। थाना जगदीशपुरा क्षेत्र के दहतोरा मोड़ पर शुक्रवार दोपहर जूते की खरीदारी के दौरान हुआ मामूली विवाद कुछ ही मिनटों में खूनी संघर्ष में बदल गया। पहले कहासुनी, फिर ईंट-पत्थर और अंत में गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा इलाका दहशत में आ गया। दुकानों के शटर गिर गए, लोग घरों में दुबक गए और सड़क पर अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बल प्रयोग करते हुए सात लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि कई आरोपी फरार हैं।


पुलिस सूत्रों के अनुसार, झगड़ा जूते की कीमत को लेकर शुरू हुआ था। बात बढ़ी तो दोनों ओर से 20–25 लोग आमने-सामने आ गए। देखते ही देखते ईंट-पत्थर चलने लगे। इसी बीच आलोक (36) नामक युवक पास की छत पर चढ़ गया और नीचे खड़ी भीड़ पर फायरिंग शुरू कर दी। गोलियों की आवाज से पूरा मोहल्ला गूंज उठा और लोग जान बचाने के लिए दुकानों में भागने लगे।

इसी दौरान संजय (43) नाम का युवक सड़क पर उतर आया और तमंचा लहराते हुए धमकी देने लगा। मौके पर मौजूद कार सवार लोग और राहगीर दहशत में आ गए। भगदड़ के बीच सड़क किनारे खड़ी एक कार का शीशा टूट गया और कई मोटरसाइकिलें क्षतिग्रस्त हो गईं। स्थानीय दुकानदारों ने अपने शटर गिराकर खुद को अंदर बंद कर लिया।

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन शुरुआती कुछ मिनटों तक बवाल थम नहीं सका। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, पुलिस के सामने भी कुछ लोग तमंचे लहराते दिखे। इस बीच अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाया गया। बोदला चौकी प्रभारी योगेश कुमार और डायल 112 की टीम ने फोर्स के साथ पहुंचकर स्थिति पर नियंत्रण किया।

पुलिस ने आलोक (36) को छत से फायरिंग करने के आरोप में पकड़ा है। उसके पास से .315 बोर का तमंचा और दो खाली खोखे बरामद हुए हैं। संजय (43) से एक तमंचा और सात जिंदा कारतूस मिले हैं। इसके अलावा नीरज, गजेंद्र सिंह उर्फ गब्बर, सुनील, बंटी और पुष्पेंद्र को पथराव में शामिल होने पर गिरफ्तार किया गया है।

थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों के करीब 15–20 लोग मौके से फरार हो गए हैं। उनकी पहचान की जा रही है और पुलिस टीमों को दबिश पर लगाया गया है। घटना के बाद क्षेत्र में तनाव बना हुआ है। दहतोरा मोड़, बोदला रोड और आसपास के इलाकों में पुलिस बल तैनात कर गश्त बढ़ा दी गई है।

स्थानीय लोगों के अनुसार, घटना इतनी अचानक हुई कि किसी को संभलने का मौका नहीं मिला। क्षेत्र में फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन माहौल अब भी तनावपूर्ण बना हुआ है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है और जल्द ही फरार लोगों को भी हिरासत में लिया जाएगा।

#AgraFiring #DahthoraMor #AgraCrimeNews #UPPolice #ViolenceInAgra #BreakingNews #TodayNewsTrack #AgraShootout #AgraPoliceAction #CrimeUpdate

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form