आगरा। डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय की स्नातक और परास्नातक की नवंबर में होने वाली परीक्षाओं का पैटर्न तय कर दिया गया है। इस बार परीक्षाएं वर्णनात्मक आधार पर होंगी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है और छात्रों को फार्म भरने की अंतिम तिथि भी घोषित कर दी है।
परीक्षा नियंत्रक डॉ. ओमप्रकाश द्वारा जारी सूचना के अनुसार बीए, बीएससी, बीकॉम (फर्स्ट, थर्ड और फिफ्थ सेमेस्टर) तथा एमए, एमकॉम, एमएससी (फर्स्ट और थर्ड सेमेस्टर) की परीक्षाएं नवंबर के दूसरे सप्ताह से शुरू होंगी।
इस बार का प्रश्नपत्र तीन हिस्सों में होगा। पहले भाग में 10 बहुविकल्पीय प्रश्न रहेंगे, प्रत्येक दो अंक का। दूसरे भाग में पाँच लघु उत्तरीय प्रश्न होंगे, जिनके पाँच-पाँच अंक निर्धारित किए गए हैं। तीसरे भाग में दो दीर्घ उत्तरीय प्रश्न पूछे जाएंगे, जिनके 15-15 अंक होंगे।
फीस जमा करने की समयसीमा तय
विश्वविद्यालय ने परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर तय की है। जबकि 27 अक्टूबर तक छात्र 500 रुपए विलंब शुल्क के साथ शुल्क जमा कर सकेंगे। फार्म भरने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर निर्धारित की गई है।
ऑनलाइन सुविधा भी उपलब्ध
संबद्ध कॉलेजों के छात्र ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर सकेंगे। वहीं आवासीय परिसर के छात्रों को समर्थ आईडी के जरिए समर्थ पोर्टल पर शुल्क जमा कर फॉर्म भरना होगा। छात्रों को सलाह दी गई है कि वे समय रहते फॉर्म भरने और शुल्क जमा करने की प्रक्रिया पूरी कर लें।विश्वविद्यालय प्रशासन ने साफ किया है कि सभी सूचना विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध होगी और छात्र किसी भी प्रकार की जानकारी सीधे वहां से ले सकते हैं।