आगरा। आगरा मेट्रो रेल परियोजना के तेज़ कार्यान्वयन के तहत, उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (यूपीएमआरसी) ने पहले कॉरिडोर के शेष एलिवेटेड सेक्शन में स्टेशन निर्माण का काम तेजी से पूरा किया।इस सेक्शन में ताज ईस्ट गेट से सिकंदरा तक प्लेटफार्म तल के निर्माण के लिए यू-गर्डर का उपयोग किया जा रहा है। अब तक इस हिस्से में तीन यू-गर्डर सफलतापूर्वक रखे जा चुके हैं।
आमतौर पर वायाडक्ट निर्माण में प्रयुक्त यू-गर्डर लगभग 28 मीटर लंबा और 160 टन वज़नी होता है। वहीं स्टेशन निर्माण के लिए प्रयोग किए जा रहे यू-गर्डर इसका छोटा संस्करण हैं।यू-गर्डर को पियर कैप पर स्थापित करने के लिए दो 500-टन क्रेन का उपयोग किया जाता है। पूरी प्रक्रिया कुशल इंजीनियरों की निगरानी में पूरी होती है और हर चरण में सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाता है।
आगरा कैंट से कालिंदी विहार तक दूसरे कॉरिडोर का सिविल कार्य भी तेज़ गति से चल रहा है। इस कॉरिडोर में पियर कैप और यू-गर्डर्स का निर्माण जारी है।डौकी स्थित कास्टिंग यार्ड में गुणवत्ता नियंत्रण और दक्षता सुनिश्चित करने के लिए कास्टिंग का काम किया जा रहा है। साथ ही, यात्रियों की सुविधा और साइट की पहुँच बनाए रखने के लिए गड्ढों को तुरंत भरने का कार्य भी समय पर किया जा रहा है।वर्तमान में ताज ईस्ट गेट से मनकामेश्वर मेट्रो स्टेशन तक पहले कॉरिडोर का प्राथमिक खंड परिचालन कर रहा है। शेष खंड में चार भूमिगत स्टेशनों का सिविल निर्माण भी पूरा हो चुका है और परिचालन जल्द ही शुरू होगा।
#AgraMetro #UPMRC #MetroConstruction #Infrastructure #UGrider #AgraNews #UrbanTransport