आगरा। आगरा के एत्मादुद्दौला थाना क्षेत्र के गढ़ी चांदनी से शुक्रवार शाम अपहृत हुए पांच वर्षीय मासूम जय वर्मा को पुलिस ने मात्र पांच घंटे के भीतर सकुशल बरामद कर लिया। इस मामले में पुलिस की त्वरित कार्रवाई और सतर्कता ने अपहरणकर्ता के मंसूबों को नाकाम कर दिया।
जानकारी के अनुसार, गढ़ी चांदनी निवासी ज्वेलर्स सोनू वर्मा का पांच साल का बेटा जय घर के बाहर खेल रहा था, तभी आरोपी युवक गगन ने उसे उंगली पकड़कर अपने साथ ले गया। परिवार में हड़कंप मच गया और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।
स्थानीय लोगों और परिजनों ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले। फुटेज में आरोपी बच्चे को अपने साथ ले जाते हुए कैद हो गया। इसके बाद एत्मादुद्दौला थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस की कई टीमें हरकत में आ गईं और इलाके में नाकाबंदी शुरू कर दी गई।
कुछ ही देर बाद बच्चे के पिता को अज्ञात नंबर से फोन आया, जिसमें अपहरणकर्ता ने ढाई लाख रुपये की फिरौती की मांग की। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत उच्चाधिकारियों को सूचित किया। अधिकारियों ने कमान संभालते हुए दस टीमों का गठन किया और तकनीकी सर्विलांस के जरिए नंबर की लोकेशन ट्रेस की।
पुलिस की सतत निगरानी और पीछा करते हुए संदिग्ध बाइक की लोकेशन का पता लगा और शहर की सीमाओं को सील कर दिया गया। करीब पांच घंटे बाद पुलिस ने अपहरणकर्ता गगन को घेराबंदी कर दबोच लिया और बच्चे को सुरक्षित बरामद किया।
मासूम को मां की गोद में लौटते देख परिवार भावुक हो गया। पिता ने कहा,पुलिस ने हमारे लिए भगवान का काम किया। उनके तत्परता और संवेदनशीलता का जवाब नहीं।डीसीपी सिटी ने बताया कि पुलिस ने बच्चे को बिना किसी नुकसान के सुरक्षित बचा लिया है। गिरफ्तार आरोपी गगन से पूछताछ जारी है और पुलिस उसके नेटवर्क में शामिल अन्य दो-तीन लोगों की पहचान कर रही है।
#AgraPolice #ChildRescue #AbductedChild #SafeReturn #GadhiChandni #RapidAction #CrimeNewsIndia #ChildSafety #RansomCase #BreakingNews
