Taj Press Club Elections2025: फैसला आज: किसके हाथ होगी आगरा ताज प्रेस क्लब की कमान?

आगरा। ताज प्रेस क्लब आगरा की प्रबंध समिति का निर्वाचन शनिवार को संपन्न होगा। मतदान से पहले सभी प्रत्याशी और मतदाता तैयार हैं, क्योंकि आज तय होगा कि अगले वर्ष के लिए ताज प्रेस क्लब की कमान किसके हाथ में होगी? निर्वाचन अधिकारी और अपर नगर मजिस्ट्रेट (द्वितीय) विनोद कुमार ने बताया कि मतदान के दिन पूरी सुरक्षा और अनुशासन सुनिश्चित किया जाएगा।

“Taj Press Club Agra 2025 elections: candidates and voters ready for polling day”

मतदान केंद्र में प्रवेश और निकास द्वार अलग बनाए जाएंगे। मतदान कक्ष में केवल मतदान अधिकारी और कर्मचारीगण उपस्थित रहेंगे। कोई भी अनधिकृत व्यक्ति मतदान कक्ष में प्रवेश नहीं कर सकेगा। मत पेटिका को चारों ओर से अच्छी तरह से कवर किया जाएगा। मतदाता एक-एक करके ही मतदान कक्ष में प्रवेश करेंगे। मतदान कक्ष से पर्याप्त दूरी पर ही प्रत्याशीगण उपस्थित रह सकेंगे।

मतदान करने के लिए मतदाता को पहचान पत्र अनिवार्य रूप से लाना होगा, जिसमें आधार कार्ड या संबंधित प्रेस प्रकाशन समूह/संस्थान द्वारा जारी पहचान शामिल होगी। मतदान अधिकारी द्वारा मांगे जाने पर यह दिखाना जरूरी होगा।मतदान कक्ष के भीतर किसी भी व्यक्ति द्वारा पानी की बोतल, स्याही या किसी भी तरल पदार्थ को ले जाने की अनुमति नहीं होगी। इसके अलावा, मतदान केंद्र में किसी भी प्रकार का शस्त्र या मोबाइल ले जाकर प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

निर्वाचन अधिकारी ने सभी मतदाताओं से मतदान प्रक्रिया का पालन करने और शांतिपूर्ण वातावरण बनाए रखने का आग्रह किया है।इस प्रकार ताज प्रेस क्लब आगरा का यह निर्वाचन सुरक्षित और सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न करने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्था की गई है, ताकि सभी मतदाता अपनी संवैधानिक जिम्मेदारी निर्विघ्न रूप से निभा सकें।

#AgraNews #TajPressClub #PressClubElections #AgraEvents #JournalismIndia #MediaUpdates #Voting2025 #PressCommunity #AgraPressClub #ElectionDay

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form