आगरा। शासन के निर्देशानुसार, एसएन मेडिकल कॉलेज के कॉलेज ऑफ नर्सिंग में शुक्रवार को 30 किमी की परिधि में स्थित विभिन्न निजी नर्सिंग कॉलेजों के बीएससी और पोस्ट बेसिक नर्सिंग के छात्रों के लिए प्री-टेस्ट प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई।
इस परीक्षा का उद्देश्य छात्रों की क्लिनिकल ट्रेनिंग के लिए उनकी योग्यता का मूल्यांकन करना था। प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता के मार्गदर्शन में आयोजित इस परीक्षा में जीजी नर्सिंग, डॉ. टंडन नर्सिंग, शांति मांगलिक नर्सिंग और एफएच नर्सिंग कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
कार्यक्रम के आयोजन में क्लिनिकल ट्रेनिंग हेड डॉ. मनीष बंसल, क्लिनिकल कोऑर्डिनेटर डॉ. प्रीति भारद्वाज, कॉलेज ऑफ नर्सिंग की प्रिंसिपल डॉ. सीमा, वाइस प्रिंसिपल डॉ. जसलीन जेम्स और अन्य नर्सिंग फैकल्टी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता ने बताया कि प्रवेश परीक्षा में सफल छात्रों को एसएन मेडिकल कॉलेज में दो महीने की गहन क्लिनिकल ट्रेनिंग दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण से छात्रों को मरीजों की देखभाल में दक्षता बढ़ाने और स्वास्थ्य सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने में मदद मिलेगी।
उन्होंने यह भी बताया कि यह पहल नर्सिंग शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने और छात्रों को व्यावहारिक अनुभव प्रदान करने के लिए महत्त्वपूर्ण कदम है। प्रशिक्षण के दौरान छात्रों को विभिन्न चिकित्सीय प्रक्रियाओं का अभ्यास कराया जाएगा, जिससे वे स्वास्थ्य क्षेत्र में सुरक्षित और कुशल कार्य कर सकें।
#SNMedicalCollege | #NursingEntranceExam | #BScNursing | #PostBasicNursing | #AgraNews | #NursingTraining | #ClinicalTraining | #TodayNewsTrack