आगरा : जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं में पारदर्शिता, शुचिता और सुविधा सुनिश्चित करने के लिए अभिनव पहल की है। इसके तहत यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं के लिए बनाए गए परीक्षा केंद्रों की सूची आमजन, अभिभावक, बच्चों, प्रधानाचार्य, संस्थाओं और स्कूलों के लिए सूचनार्थ चस्पा कर दी गई है।
सूची जिलाधिकारी कार्यालय आगरा, CDO ऑफिस, संयुक्त शिक्षा निदेशक आगरा मंडल, डीआईओएस कार्यालय आगरा और बीएसए कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर उपलब्ध है। जिलाधिकारी ने अपील की है कि यदि किसी को परीक्षा केंद्र संबंधी कोई समस्या या आपत्ति है तो वह 11.12.2025 तक दर्ज कराए।
जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि बोर्ड द्वारा वर्ष 2026 के लिए ऑनलाइन भरी गई आधारभूत सुविधाओं और सूचनाओं के आधार पर आगरा में कुल 160 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं। इसमें 15 राजकीय, 81 सहायता प्राप्त और 64 वित्तविहीन मान्यता प्राप्त विद्यालय शामिल हैं।
बोर्ड द्वारा निर्धारित ऑनलाइन परीक्षा केंद्रों की सूची में 397 प्रत्यावेदन प्राप्त हुए हैं। इसमें 35 नए परीक्षा केंद्र बनाए जाने, 34 में अधिक धारण क्षमता, 315 में अधिक दूरी, 12 में प्रबंधक/प्रधानाचार्य द्वारा निरस्तीकरण हेतु आवेदन और 1 में अन्य शिकायत शामिल है। ये सभी प्रत्यावेदन जिलाधिकारी कार्यालय, मुख्य विकास अधिकारी आगरा, संयुक्त शिक्षा निदेशक आगरा मंडल, जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय और बेसिक शिक्षा अधिकारी आगरा के नोटिस बोर्ड पर चस्पा किए गए हैं।
जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा कि किसी को यदि किसी परीक्षा केंद्र पर आपत्ति है तो उसे 11.12.2025 तक अवगत कराना होगा, इसके बाद किसी भी प्रत्यावेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।
#UPBoard2026 #AgraExams #ExamCentersAgra #ArvindMallappa #EducationNews #UPBoardHighSchool #UPBoardIntermediate #AgraUpdates
