Agra News :आगरा दक्षिण विधानसभा में एसआईआर अभियान में योगेंद्र उपाध्याय की सक्रिय भागीदारी

 आगरा : उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में शत प्रतिशत मतदाता पुनरीक्षण अभियान के लिए विशेष मेगा प्लान तैयार किया है। मंत्री ने सभी मंडलों में एसआईआर (Special Identification Report) के लिए मंडल पदाधिकारियों के साथ पार्टी कार्यकर्ताओं और पार्षदों को जिम्मेदारी दी है।

Cabinet Minister Yogendra Upadhyay with party workers and councillors conducting door-to-door voter list verification

इसी क्रम में दक्षिण विधानसभा के शिवाजी मंडल में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत मंडल पदाधिकारी, क्षेत्रीय पार्षद और भाजपा कार्यकर्ताओं ने बीएलए 2 के साथ मतदाता सूची के हर पन्ने का घर-घर दौरा कर लोगों को जागरूक किया। उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कार्यकर्ताओं को समझाया कि आगामी चुनावों को देखते हुए यह अभियान बेहद महत्वपूर्ण है। सभी मंडल पदाधिकारी, पार्षद और पार्टी कार्यकर्ता प्रत्येक मतदाता सूची के पन्ने से घर-घर संपर्क कर यह सुनिश्चित करें कि किसका एसआईआर फॉर्म अभी जमा नहीं हुआ है।

Party workers and councillors carrying out voter SIR verification in Agra South Assembly led by Yogendra Upadhyay

उन्होंने पार्षदों को निर्देश दिया कि वे अपने क्षेत्रों की बिल्डिंगों पर मॉनिटरिंग करें और निरीक्षण के लिए हर मंडल का पदाधिकारी बीएलए 2 के संपर्क में रहे।

दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में मतदाता पुनरीक्षण अभियान के दौरान कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय पैर में चोट होने के बावजूद सुबह-शाम अपने विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं के घरों में जाकर उन्हें एसआईआर के महत्व के बारे में जागरूक कर रहे हैं। मंत्री की सक्रियता के कारण पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता और क्षेत्रीय पार्षद भी प्रत्येक पन्ने पर दर्ज मतदाताओं से संपर्क कर अभियान को सफल बनाने में जुटे हैं।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि जैसे देश ने पोलियो अभियान के तहत हर बच्चे को पोलियो ड्राप पिलाकर पोलियो को समाप्त किया, उसी तरह मतदाता पुनरीक्षण अभियान में भी कोई मतदाता छूट नहीं सकता। अभियान का लक्ष्य शत प्रतिशत एसआईआर जमा कराना और सुरक्षा चक्र को बनाए रखना है।

#YogendraUpadhyay #AgraSouthAssembly #VoterRevision #SIRCampaign #DoorToDoor #BJPAgra #AgraNews #ElectionPreparation

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form