Agra News : डॉ. अनुराग बंसल प्रकरण पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन आज से हड़ताल पर, प्रभावित होंगी इमरजेंसी सेवाएं

आगरा : इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA), आगरा शाखा की आज आयोजित जनरल बॉडी मीटिंग में डॉ. अनुराग बंसल से संबंधित प्रकरण पर गंभीर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में सदस्यों ने पुलिस प्रशासन द्वारा अपनाए गए तरीके पर गहरी पीड़ा, आक्रोश और असंतोष व्यक्त किया।

Indian Medical Association Agra branch members discussing FIR against Dr. Anurag Bansal

बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि डॉ. अनुराग बंसल के विरुद्ध दर्ज एफआईआर को तत्काल निरस्त किया जाए। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने के लिए थाना सिकंदरा के एसएचओ और संबंधित पुलिस अधिकारियों को तत्काल निलंबित किया जाए।
IMA Agra branch holds meeting to discuss FIR and potential strike

बैठक में यह भी स्पष्ट किया गया कि यदि उपरोक्त दोनों मांगों पर उचित और शीघ्र कार्रवाई नहीं होती है, तो चिकित्सक समुदाय मजबूरन कल दोपहर 12 बजे से पूर्ण हड़ताल पर जाएगा।IMA ने आगरा प्रशासन से अपेक्षा जताई है कि वह इस मामले में शीघ्र, न्यायसंगत और नियमों के अनुरूप कार्रवाई कर चिकित्सकों का विश्वास बहाल करे।

बैठक में IMA के सभी वरिष्ठ सदस्य और आगरा शाखा के प्रतिनिधि मौजूद रहे और उन्होंने इस प्रकरण पर गहन विचार-विमर्श किया। बैठक के दौरान यह भी निर्देश दिए गए कि चिकित्सक समुदाय के हितों और कानून के दायरे में रहते हुए ही आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

#IMAAgra #DrAnuragBansal #AgraNews #DoctorsStrike #MedicalNews #PoliceAction #AgraUpdates #HealthNews

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form