आगरा : इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA), आगरा शाखा की आज आयोजित जनरल बॉडी मीटिंग में डॉ. अनुराग बंसल से संबंधित प्रकरण पर गंभीर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में सदस्यों ने पुलिस प्रशासन द्वारा अपनाए गए तरीके पर गहरी पीड़ा, आक्रोश और असंतोष व्यक्त किया।
बैठक में यह भी स्पष्ट किया गया कि यदि उपरोक्त दोनों मांगों पर उचित और शीघ्र कार्रवाई नहीं होती है, तो चिकित्सक समुदाय मजबूरन कल दोपहर 12 बजे से पूर्ण हड़ताल पर जाएगा।IMA ने आगरा प्रशासन से अपेक्षा जताई है कि वह इस मामले में शीघ्र, न्यायसंगत और नियमों के अनुरूप कार्रवाई कर चिकित्सकों का विश्वास बहाल करे।
बैठक में IMA के सभी वरिष्ठ सदस्य और आगरा शाखा के प्रतिनिधि मौजूद रहे और उन्होंने इस प्रकरण पर गहन विचार-विमर्श किया। बैठक के दौरान यह भी निर्देश दिए गए कि चिकित्सक समुदाय के हितों और कानून के दायरे में रहते हुए ही आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
#IMAAgra #DrAnuragBansal #AgraNews #DoctorsStrike #MedicalNews #PoliceAction #AgraUpdates #HealthNews


