किरावली आगरा। दीपावली की रात उत्सव और आतिशबाजी के बीच किशोर की जान चली गई। 17 वर्षीय आकाश बघेल, जो कि किरावली के अभुआपुरा का निवासी था, बुधवार रात नौ बजे दोस्तों के साथ बाइपास स्थित राना कोल्ड स्टोर के पास खड़ा था। इसी दौरान उसके दोस्तों द्वारा खेल-खेल में चलाई गई पाइप गन के तेज धमाके ने परिवार की खुशियों को मातम में बदल दिया।
पुलिस और घटनास्थल के मुताबिक, धमाके के समय आकाश गन से लगभग दो-तीन फीट की दूरी पर खड़ा था। धमाके के साथ ही पाइप गन पर लगाया गया स्टील का फटा हुआ टुकड़ा आकाश के सीने में, दिल के पास जा घुसा। वह खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़ा।
परिजन तुरंत उसे पास के ट्यूलिप हॉस्पिटल ले गए। गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने साकेत हॉस्पिटल और फिर गंभीर हालत को देखते हुए एसएन मेडिकल कॉलेज इमरजेंसी में रेफर कर दिया गया, लेकिन आकाश को बचाया नहीं जा सका। पोस्टमार्टम में उसके सीने से मेटल का टुकड़ा निकला।
पुलिस ने घटनास्थल से टूटा हुआ स्टील का गिलास भी बरामद किया। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि दोस्तों ने खेल-खेल में पाइप गन पर चमकदार स्टील का गिलास लगा दिया था। धमाके के समय गिलास फट गया और टुकड़ा आकाश के सीने में जा घुसा। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस के हाथ लगा है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि धमाका होते ही किशोर जमीन पर गिर पड़ा।
आकाश कक्षा 11 का छात्र था। भाई दूज की तैयारियों में पूरा घर व्यस्त था। छोटी बहन सुहाना ने भाई को तिलक करने के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली थीं, लेकिन दीपावली की रात खुशी मातम में बदल गई। परिवार में पिता रविंद्र सिंह, मां नगीना, बहन सुहाना और भाई अवधेश गहरे शोक में डूबे हैं।
गुरुवार दोपहर को आकाश का अंतिम संस्कार कागारौल मार्ग स्थित श्मशान घाट, किरावली में किया गया। थाना प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि परिजन ने किसी पर आरोप नहीं लगाया है और जांच जारी है।पुलिस ने परिवार से वार्ता कर पोस्टमार्टम कराया। शुरुआती रिपोर्ट में यह स्पष्ट हुआ है कि हादसा पूरी तरह खेल-खेल में हुई मस्ती का नतीजा था, लेकिन एक पल में किशोर की जिंदगी छिन गई।
#AgraNews #DiwaliTragedy #PipeGunAccident #Kirawali #TeenDeath #TodayNewsTrack
