Army Recruitment 2025: सेना में शानदार करियर का मौका! जाट रेजिमेंटल सेंटर बरेली भर्ती रैली 8 दिसंबर से

लखनऊ। जाट रेजिमेंटल सेंटर, बरेली में यूनिट हेडक्वार्टर कोटा के तहत अग्निवीर सामान्य ड्यूटी, ट्रेड्समेन, यंत्रवादक, खिलाड़ी और लिपिक पदों के लिए भर्ती रैली आयोजित की जाएगी। यह रैली 8 से 16 दिसंबर तक चलेगी। भर्ती में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को समस्त प्रमाण पत्र और दस्तावेज लेकर सुबह 4 बजे तक भर्ती स्थल पर पहुंचना अनिवार्य है।

Jat Regimental Centre Bareilly recruitment rally for Agniveer and Clerk posts starting December 8

यह भर्ती रैली विशेष रूप से युद्ध विधवाओं के पुत्र, जाट रेजिमेंट के पूर्व एवं वर्तमान सैनिक, शहीद और घायल सैनिकों के पुत्र और भाई के लिए आयोजित की जा रही है। इसके अलावा अन्य रेजिमेंटों के पूर्व एवं वर्तमान सैनिक, घायल सैनिकों के कानूनी रूप से गोद लिए बच्चे और सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी भी इसमें शामिल हो सकते हैं।

भर्ती रैली का तिथिवार विवरण

  1. 8 दिसंबर- अग्निवीर स्पोर्ट्स और सामान्य ड्यूटी पद: भारत के किसी भी राज्य के खिलाड़ी (उत्तर प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा को छोड़कर) जिनका चयन खेल परीक्षण में हुआ हो।
  2. 9 दिसंबर – अग्निवीर सामान्य ड्यूटी पद: हरियाणा के अम्बाला, भिवानी, फरीदाबाद, फतेहाबाद, गुड़गांव, हिसार, रेवाड़ी, नूह, चरखी दादरी, झज्जर, जींद, कैथल, करनाल, कुरुक्षेत्र, महेन्द्रगढ़, पलवल, पंचकुला, पानीपत, रोहतक, सिरसा, सोनीपत और यमुनानगर।
  3. 11 दिसंबर – अग्निवीर सामान्य ड्यूटी पद: उत्तर प्रदेश के आगरा, अलीगढ़, इलाहाबाद, अंबेडकर नगर, अमेठी, अमरोहा, औरैया, आजमगढ़, गोंडा, गोरखपुर, हमीरपुर, हरदोई, हाथरस, जौनपुर, झांसी, कनौज, कानपुर नगर, कासगंज, कौशाम्बी, लखीमपुर खेरी, कुशीनगर, ललितपुर, लखनऊ, महराजगंज, महोबा, मैनपुरी, मऊ, मेरठ, चंदौली, चित्रकूट, देवरिया, एटा, इटावा, फैजाबाद, फर्रूखाबाद, फतेहपुर, फिरोजाबाद, गौतम बुद्ध नगर।
  4. 12 दिसंबर – अग्निवीर सामान्य ड्यूटी पद: उत्तर प्रदेश के बागपत, बहराइच, बलिया, बलरामपुर, बांदा, बाराबंकी, बरेली, बस्ती, बदायूं, भदोही, बुलंदशहर, मिर्जापुर, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, जालौन, हापुर, पीलीभीत, प्रतापगढ़, रामपुर, रायबरेली, सहारनपुर, संत कबीर नगर, शाहजहांपुर, गाजियाबाद, गाजीपुर, मथुरा, शामली, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, सीतापुर, सोनभद्र, सुल्तानपुर, उन्नाव, वाराणसी, कानपुर देहात, बिजनौर, सम्भल।
  5. 13 दिसंबर– अग्निवीर सामान्य ड्यूटी पद: राजस्थान के अजमेर, बांसवाड़ा, बाड़मेर, भरतपुर, भीलवाड़ा, बीकानेर, बूंदी, चित्तौड़गढ़, सवाई माधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, जोधपुर, अलवर और श्रीगंगानगर।
  6. 15 दिसंबर – अग्निवीर ट्रेड्समेन और यंत्रवादक पद: सभी राज्यों के अभ्यर्थियों के लिए।
  7. 16 दिसंबर – अग्निवीर लिपिक पद: केवल जाट रेजिमेंट के लिए सभी राज्यों के अभ्यर्थियों के लिए।

अभ्यर्थियों को प्रारंभिक जाँच हेतु सभी आवश्यक प्रमाण पत्र और दस्तावेजों के साथ भर्ती स्थल पर सुबह 4 बजे तक पहुंचना होगा।

साढ़े 7 बजे के बाद आने वाले अभ्यर्थियों को भर्ती में शामिल नहीं किया जाएगा।

अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी जाट रेजिमेंटल सेंटर, बरेली के भर्ती कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।

#JatRegimentalCentre #BareillyRecruitmentRally #AgniveerJobs #ArmyRecruitment2025 #TradesmenJobs #DefenseJobs #IndianArmy #VeteransFamilies #TodayNewsTrack


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form