आगरा।खेरागढ़ स्थित ऊटंगन नदी में देवी मूर्ति विसर्जन के दौरान डूबे 13 युवकों में से अब तक 6 शव बरामद किए जा चुके हैं। रविवार शाम 78 घंटे के सर्च ऑपरेशन के बाद एक और युवक का शव नदी से निकाला गया। इस युवक की पहचान करन के रूप में हुई है।युवकों की तलाश में पिछले 78 घंटे से लगातार सर्च ऑपरेशन चल रहा था। नदी के 250 मीटर क्षेत्र में पानी का बहाव रोकने के लिए स्थानीय युवकों ने दिन-रात एक कर 40 मीटर लंबा अस्थायी बांध बनाया है। काम अभी जारी है।
देर शाम मिला शव
2 अक्टूबर को घटना के तुरंत बाद 2 युवकों के शव निकाले गए थे और एक युवक को बचाया गया था। 3 अक्टूबर को 3 और शव बरामद किए गए। रविवार देर शाम मिला शव करन का है।पुलिस और प्रशासन के साथ-साथ सेना, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें लगातार सर्च ऑपरेशन में लगी हुई हैं। स्थानीय लोग भी नदी में उतरकर युवकों की तलाश कर रहे हैं।
नदी में सर्च अभियान जारी
चौथे दिन भी खेरागढ़ के गांव कुसियापुर के लापता सातों युवकों का कोई सुराग नहीं मिला। नदी की धारा को डूब क्षेत्र के बीच से नाला बनाकर दूसरी ओर मोड़ा गया है। पोकलेन और JCB मशीनों से खुदाई जारी है।स्थानीय लोग बोरियों में मिट्टी भरकर अस्थायी बांध बना रहे हैं। सर्च ऑपरेशन में 100 जवान, सेना, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें लगातार लगी हुई हैं। 7 JCB मशीनें और 3 पोकलेन का उपयोग किया जा रहा है। चार हाइड्रा मशीनें पानी उठाने के लिए लगाई गई हैं।
परिजन नदी किनारे डेरा डाले हुए
अब भी लापता युवकों सचिन, हरेश, वीनेश, गजेंद्र, दीपक और ओकेश की तलाश जारी है। उनके परिजन नदी किनारे डेरा डाले हुए हैं और एकटक नदी की ओर निहार रहे हैं। घटना के बाद से वे घर नहीं गए हैं।हजारों लोग नदी किनारे जमा हैं और पुलिस तथा प्रशासन के अधिकारी लगातार सर्च ऑपरेशन पर नजर रखे हुए हैं।
#AgraNews #UtanganRiver #DrowningTragedy #RescueOperation #MissingYouth #NDRF #SDRF #DurgaIdolImmersion #AgraUpdates #BreakingNews