आत्मनिर्भर भारत के संकल्प में जन-जन की सहभागिता जरूरी योगेंद्र उपाध्याय
स्वदेशी के बिना ना तो स्वतंत्रता की रक्षा हो सकती है और ना ही न्याय की गारंटी मुकेश आर्य
आगरा। आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी दक्षिण विधानसभा का व्यापारी सम्मेलन होटल मार्क रॉयल नॉर्थ ईदगाह कॉलोनी पुलिस लाइन रोड पर आयोजित हुआ।
सम्मेलन का शुभारंभ कार्यक्रम के अतिथि मथुरा के पूर्व महापौर मुकेश आर्य बंधु, कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, व्यापारी नेता टीएन अग्रवाल, पूर्व मंत्री डॉ रामबाबू हरित ने भारत माता, भाजपा के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र के समक्ष दीप जलाकर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मंत्री डॉ रामबाबू हरित ने की। उत्तर प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दूरगामी सोच के साथ 2047 तक विकसित राष्ट्र का सपना देखा है।
आत्मनिर्भर भारत के संकल्प में हर नागरिक की भूमिका बेहद जरूरी है।
उन्होंने कहा आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान सिर्फ एक सरकारी पहल नहीं, बल्कि हर भारतीय के लिए एक प्रेरणा है। जब हर घर में स्वदेशी उत्पादों का इस्तेमाल होगा और स्थानीय उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा, तभी हमारा देश सच्चाई में आत्मनिर्भर बन पाएगा। यह अभियान हमें याद दिलाता है कि हमारी छोटी-छोटी कोशिशें भी राष्ट्रीय शक्ति और आर्थिक स्वतंत्रता की बड़ी नींव रख सकती हैं।
कार्यशाला में दिए गए संदेश, "लोकल से ग्लोबल" और "घर-घर स्वदेशी", हर नागरिक के लिए एक चुनौती और अवसर दोनों हैं।यदि हम सब मिलकर इस संकल्प को अपनाएं, तो भारत का हर गली, हर मोहल्ला, हर शहर और हर घर वास्तव में आत्मनिर्भर और उज्जवल बन सकता है।
कार्यक्रम के अतिथि मुकेश आर्य बंधु ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के विचारों का उल्लेख करते हुए कहा कि आर्थिक व्यवस्था स्वदेशी पर आधारित होनी चाहिए। उन्होंने जोर दिया कि स्वदेशी के बिना न तो स्वतंत्रता की रक्षा हो सकती है और न ही न्याय की गारंटी मिल सकती है। उन्होंने बताया कि भाजपा सरकार 'मेक इन इंडिया', 'स्टार्टअप इंडिया', 'वोकल फॉर लोकल' और 'आत्मनिर्भर भारत' जैसी पहलों के माध्यम से स्वदेशी को बढ़ावा दे रही है, जिसका लक्ष्य विदेशी निर्भरता कम कर स्वदेशी उत्पादन को नई ऊंचाइयों पर ले जाना है।
इस अवसर पर व्यापारी नेता टीएन अग्रवाल ने व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने त्योहार से पहले जीएसटी में बदलाव करके आम उपभोक्ताओं के साथ व्यापारियों के हित में निर्णय लिया है अब व्यापारियों को स्वदेशी के संकल्प को अपनाना है।
लोकल से ग्लोबल" की सोच
पूर्व मंत्री डॉ रामबाबू हरित ने कहा प्रधानमंत्री की सोच "लोकल से ग्लोबल" तक की है।अगर हर भारतीय अपने घर में स्वदेशी उत्पादों का इस्तेमाल करने लगे, तो यह न केवल अर्थव्यवस्था को मज़बूत करेगा, बल्कि हमारे कारीगरों, उद्यमियों और युवाओं को नई उड़ान देगा। उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे इस अभियान को एक जन आंदोलन का रूप दें और हर गली, हर मोहल्ले तक "घर-घर स्वदेशी" का संदेश पहुंचाएं। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ भाजपा नेता दीपक खरे ने किया।
इनकी रही मौजूदगी
आत्मनिर्भर भारत कार्यशाला में प्रमुख रूप से कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, मथुरा के पूर्व महापौर मुकेश आर्य बंधु, पूर्व मंत्री रामबाबू हरित, टीएन अग्रवाल, दीपक खरे, हेमंत भोजवानी, नीरज गुप्ता, डा पार्थ सारथी शर्मा, निर्मला दीक्षित, धीरज जैन, आदेश सिंगल, देवेश पचौरी, राजू कुशवाहा, विपुल मित्तल, धीरज कोहली,राजेश प्रजापति, सुनील करमचंदानी सहित पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
#AgraNews
#AgraUpdate
#AgraLive
#AgraBreakingNews
#AgraCity
#AgraLocalNews
#AgraToday
#AgraEvents
#AgraLatestNews
#AgraHeadlines