आगरा न्यूज़: कुपोषण और बीमारियों से लड़ाई में हथियार बनेगी स्वच्छता

आगरा। सिर्फ सही समय पर हाथ धोने से 80 प्रतिशत बीमारियां रोकी जा सकती हैं। मुंह की स्वच्छता न रखने पर गर्भवती महिला और शिशु दोनों की सेहत प्रभावित हो सकती है और कुपोषण का खतरा बढ़ जाता है।ऐसे कई महत्वपूर्ण संदेश पोषण पाठशाला के दौरान एकीकृत बाल विकास सेवा योजना (आईसीडीएस) विभाग के ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दिए गए।

Anganwadi workers attending ICDS workshop on cleanliness and nutrition in Agra

पोषण माह के तहत आयोजित इस वर्चुअल ओरिएंटेशन कार्यशाला का विषय था महिलाओं व बच्चों के स्वास्थ्य और पोषण में स्वच्छता का महत्व  कार्यशाला को संबोधित करते हुए अपर मुख्य सचिव लीना जौहरी ने कहा कि स्वच्छता न केवल बच्चे के विकास बल्कि धात्री महिला की सेहत की भी कुंजी है। स्वच्छ व्यवहार न अपनाने पर महिला या बच्चा कुपोषण का शिकार हो सकता है। अगर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता स्वच्छता के महत्व को समझकर अपने क्षेत्र में व्यवहार परिवर्तन लाएंगी तो निश्चित रूप से प्रदेश में मातृ और शिशु स्वास्थ्य सूचकांकों में सुधार होगा।


यू.पी. टेक्निकल सपोर्ट यूनिट के उपनिदेशक डॉ. दिनेश सिंह ने कहा कि स्वच्छता केवल सफाई नहीं, बल्कि व्यवहारिक परिवर्तन है। उन्होंने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट के अनुसार बच्चा सबसे अधिक अपनी मां के संपर्क में रहता है। मां अपने बच्चे का नुकसान नहीं चाहती, लेकिन स्वच्छता का व्यवहार न होने से अनजाने में जोखिम बढ़ जाता है।


एनएफएचएस-5 के मुताबिक, 88 प्रतिशत लोग बिना उबाले या फिल्टर किए पानी का सेवन करते हैं, जिससे संक्रमण और कुपोषण की स्थिति बनती है। बच्चों की लगभग 68 प्रतिशत मौतें कुपोषण के कारण होती हैं और इसके पीछे स्वच्छता की कमी एक प्रमुख वजह है।

स्वास्थ्य और पोषण विशेषज्ञ सतीश श्रीवास्तव ने कहा कि स्वच्छता केवल बाहरी सफाई नहीं, बल्कि एक समग्र जीवनशैली है जो शारीरिक, मानसिक और पोषण संबंधी स्वास्थ्य को गहराई से प्रभावित करती है। गर्भावस्था में अस्वच्छता संक्रमण, समय पूर्व प्रसव, कम वजन वाले शिशु के जन्म और नवजात संक्रमण की संभावना को बढ़ाती है। प्रसव के बाद स्वच्छता की अनदेखी मातृ मृत्यु दर को भी बढ़ा सकती है।


उन्होंने कहा कि मासिक धर्म के दौरान अस्वच्छता से जननांग संक्रमण और प्रजनन स्वास्थ्य समस्याएं बढ़ती हैं। इन्हें साफ-सुथरे नैपकिन और व्यक्तिगत वस्तुओं को साझा न करने जैसे व्यवहारों से रोका जा सकता है।कार्यशाला में आईसीडीएस निदेशक सरनीत कौर ब्रोका और उपनिदेशक डॉ. अनुपमा शांडिल्य ने भी विभागीय कर्मचारियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता महिला और बाल स्वास्थ्य सुधार का मूल आधार है।इस अवसर पर यूनिसेफ, यूपीटीएसयू, एनईसी और सीफार संस्था को सहयोग के लिए धन्यवाद भी ज्ञापित किया गया।

#AgraNews #Cleanliness #Nutrition #ICDS #HealthAwareness #Malnutrition #WomenAndChildHealth #HygieneMatters

TODAY NewsTrack

Avdhesh Bhardwaj, Senior Journalist with 22+ years of experience, has worked with Dainik Jagran, iNext, The Sea Express and other reputed media houses. He has reported on politics, administration, crime , defense, civic issues, and development projects. Known for his investigative journalism and sting operations, he is now contributing to Today NewsTrack as a leading voice in digital media.”

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form