आगरा। आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर तैयारियां तेज हैं। शनिवार को विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल और जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने यमुना नदी पर बने बल्केश्वर, कैलाश और अन्य छठ घाटों का निरीक्षण किया। दोनों अधिकारियों ने घाटों पर चल रही तैयारियों का जायजा लेते हुए संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
यमुना घाट पर छठ पूजा काे लेकर व्यवस्थाओं का जायजा लेते डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी, नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल, विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल
निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारी सबसे पहले बल्केश्वर घाट पहुंचे, जहां घाटों की साफ-सफाई, सुरक्षा और प्रकाश व्यवस्था की जानकारी ली गई। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सभी व्यवस्थाएं समय रहते पूरी कर ली जाएं।
घाटों पर बैरिकेडिंग, सेफ्टी बोट और गोताखोरों की तैनाती सुनिश्चित करने, आवागमन मार्गों की मरम्मत कराने, घाटों तक पहुंचने के रास्तों को दुरुस्त करने, विद्युत व प्रकाश व्यवस्था को दुरुस्त रखने और साइनेज लगाने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता है, किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने कहा कि छठ पर्व के दौरान श्रद्धालुओं को बिना किसी बाधा के पूजा-अर्चना करने दी जाए। प्रशासन और पुलिस की टीमें लगातार निगरानी रखेंगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए श्रद्धा और अनुशासन के साथ पर्व मनाएं।
निरीक्षण के दौरान नगर निगम को घाटों की नियमित सफाई और कूड़ा उठान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। पुलिस प्रशासन को यातायात और सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने को कहा गया, ताकि व्रतियों और श्रद्धालुओं को भीड़भाड़ के बीच कोई परेशानी न हो।
बल्केश्वर घाट के बाद जिलाधिकारी और विधायक कैलाश घाट पहुंचे, जहां उन्होंने घाटों की तैयारी, जलस्तर और सुरक्षा इंतजामों का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी घाटों पर पर्याप्त रोशनी, महिला श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु चेंजिंग रूम, शौचालय और पीने के पानी की व्यवस्था की जाए।
उन्होंने यह भी कहा कि यमुना किनारे फिसलन वाले स्थानों पर चेतावनी बोर्ड लगाए जाएं और एनडीआरएफ टीम चौकसी रखे।जिलाधिकारी ने कहा कि छठ घाटों पर सुरक्षा, स्वच्छता और सुविधा तीनों पर विशेष ध्यान दिया जाए। किसी भी प्रकार की घटना या असुविधा से बचने के लिए समन्वित प्रयास आवश्यक हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि पर्व के दौरान सभी टीमें अलर्ट मोड पर रहें और नियंत्रण कक्ष से लगातार संपर्क बनाए रखें।
निरीक्षण के दौरान नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल, अपर जिलाधिकारी नगर यमुनाधर चौहान, सहायक नगरायुक्त अशोक गौतम समेत नगर निगम, जल निगम, विद्युत विभाग, पुलिस और प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहे।
#ChhathPuja2025
#AgraNews
#YamunaGhats
#BalkeshwarGhat
#KailashGhat
#PurushottamKhandelwal
#ArvindMallappaBangari
#ChhathPreparations
#AgraAdministration
#TodayNewsTrack


