फतेहाबाद। ग्राम रिहावली में स्थित महाकालेश्वर मंदिर की भूमि पर दबंगों द्वारा हरे पेड़ों को काटने और कब्जा करने की खबर ने ग्रामीणों में चिंता और आक्रोश बढ़ा दिया है। ग्राम सभा की गाटा संख्या 1079 और 1215 पर स्थित इस मंदिर की भूमि पर स्थानीय दबंगों ने अवैध रूप जमीन कब्जाने का प्रयास कर रहे हैं।
ग्रामीण सोनवेंद्र, पुत्र पप्पू सिंह ने शुक्रवार को उपजिलाधिकारी फतेहाबाद स्वाति शर्मा से शिकायत की। उनका आरोप है कि दबंगों ने न केवल पेड़ों को काटा बल्कि लड़कियों को अपने घर में रख लिया और मंदिर की भूमि पर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है।
ग्रामीणों ने पहले 8 अक्टूबर को वन क्षेत्राधिकारी फतेहाबाद से भी शिकायत की थी, जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर गई थी। लेकिन ग्रामीणों का आरोप है कि वन विभाग ने लकड़ियों को दबंगों के हवाले कर दिया और अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की।उप जिलाधिकारी स्वाति शर्मा ने बताया कि शिकायत के आधार पर टीम बनाकर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।