फतेहाबाद। फिरोजाबाद-फतेहाबाद मार्ग पर शनिवार रात एक सनसनीखेज घटना सामने आई। लोहिया कोल्ड स्टोरेज के पास तीन बदमाशों ने ऑटो सवार किन्नरों से मारपीट कर उनका बैग लूट लिया और फरार हो गए।
थाना रसूलपुर, फिरोजाबाद निवासी किन्नर आरजू और सनम ने बताया कि वे ऑटो में बैठकर अपने गुरु को देखने जा रही थीं। रात लगभग 8:30 बजे, जब उनका ऑटो लोहिया कोल्ड स्टोरेज के पास पहुंचा, तो तीन अज्ञात व्यक्तियों ने ऑटो रुकवाकर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। आरोप है कि उन्होंने दोनों किन्नरों से मारपीट की और उनके बैग में रखे लगभग दस हजार रुपये नकद और मोबाइल फोन लूटकर भाग गए।घटना की जानकारी मिलते ही फतेहाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस आसपास के क्षेत्रों के CCTV फुटेज खंगालकर बदमाशों की पहचान और गिरफ्तारी की कोशिश कर रही है।
प्रभारी निरीक्षक फतेहाबाद धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि ऑटो में साथ बैठा एक युवक किसी बात को लेकर झगड़ा कर रहा था। उसने अपने साथी को बुलाकर बैग लूट लिया, जिसमें मोबाइल और नकदी रखी हुई थी। मामले की जांच जारी है।
#Fatehabad #FatehabadRobbery #HijrasAttacked #LohiaColdStorage #UPCrimeNews #AgraDistrict #PoliceInvestigation #RobberyNews #TodayNewsTrack #CrimeAlert