Bateshwar health camp news: बटेश्वर में हुआ हेल्थ कैंप का आयोजन, डॉक्टर्स की टीम ने मरीजों को दी राहत

बटेश्वर। तीर्थ क्षेत्र बटेश्वर के हेरिटेज गांव होलीपुरा स्थित दामोदर इंटर कॉलेज में एक विशाल नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने स्वास्थ्य लाभ लेने के लिए बड़ी संख्या में भाग लिया। शिविर में विभिन्न बीमारियों की जांच और इलाज के लिए आगरा मेडिकल कॉलेज और अन्य संस्थानों के विशेषज्ञ डॉक्टर्स की टीम मौजूद रही।

हेल्थ कैंप का दीप जलाकर शुभारंभ करते एसएन मेडिकल कॉलेज के प्रिसिंपल डॉ. प्रशांत गुप्ता, साथ भाजपा के जिलाध्यक्ष प्रशांत पौनिया

शिविर का उद्घाटन भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत पोनिया, क्षेत्रीय विधायक रानी पक्षलिका सिंह और एसएन. मेडिकल कॉलेज आगरा के प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर किया। शिविर में डायबिटीज, मोतियाबिंद, हड्डी रोग, त्वचा रोग, बाल रोग और अन्य गंभीर बीमारियों की नि:शुल्क जांच की गई तथा जरूरतमंदों को मुफ्त दवाएं वितरित की गईं।

Doctors from SN Medical College providing free treatment in Bateshwar

इस अवसर पर विशेषज्ञ डॉक्टरों में डॉ. मुकेश बघेल (बाल रोग विशेषज्ञ), डॉ. प्रशांत गुप्ता (मेडिकल कॉलेज आगरा), डॉ. अरुण तिवारी (यूरोलॉजिस्ट), डॉ. अंकुर अग्रवाल (यूरोलॉजिस्ट), डॉ. हेमेंद्र चतुर्वेदी (जनरल सर्जन), डॉ. सुधा कपूर (एफ.पी.ए.आई.), डॉ. गौरव चतुर्वेदी (एफ.पी.ए.आई.), डॉ. अखिल प्रताप सिंह (ईएनटी विशेषज्ञ), डॉ. विनीत राय (ईएनटी सर्जन), डॉ. राम आसरे (त्वचा रोग विशेषज्ञ), डॉ. आयुषी अग्रवाल (गुप्त रोग विशेषज्ञ), डॉ. गौरव गुप्ता (फिजिशियन), डॉ. आदित्य पचौरी (नेत्र विशेषज्ञ), डॉ. विशाल आनंद (अस्थि रोग विशेषज्ञ) और डॉ. पूर्णिमा सिंह (स्त्री रोग विशेषज्ञ) शामिल रहे।कार्यक्रम के दौरान दामोदर इंटर कॉलेज के प्राचार्य ने सभी आए हुए डॉक्टर्स, ब्लॉक प्रमुख और विधायक रानी पक्षलिका सिंह का पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया।

Villagers receiving free checkups at Holipura health camp

#Bateshwar #Holipura #AgraNews #FreeHealthCamp #SNMedicalCollege #UPHealthCare #RuralDevelopment #TodayNewsTrack #MedicalCamp #DoctorsService #HealthAwareness #BateshwarNews #AgraDistrict #CommunityService #FreeTreatmentCamp

TODAY NewsTrack

Avdhesh Bhardwaj, Senior Journalist with 22+ years of experience, has worked with Dainik Jagran, iNext, The Sea Express and other reputed media houses. He has reported on politics, administration, crime , defense, civic issues, and development projects. Known for his investigative journalism and sting operations, he is now contributing to Today NewsTrack as a leading voice in digital media.”

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form