गोवर्धन। अहोई अष्टमी पर्व को लेकर गोवर्धन क्षेत्र में श्रद्धा और आस्था का वातावरण गहराता जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को गोवर्धन स्थित तहसील सभागार में प्रशासन और पुलिस की संयुक्त बैठक आयोजित हुई, जिसमें जिलाधिकारी चंद्रप्रकाश सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने अधिकारियों, कर्मचारियों और विभिन्न विभागों के जिम्मेदारों के साथ व्यापक समीक्षा की। इस दौरान अधिकारियों ने स्पष्ट निर्देश दिए कि मेला क्षेत्र में आने वाले प्रत्येक श्रद्धालु को सुरक्षा, सुविधा और स्वच्छता का अनुभव होना चाहिए।
![]() |
राधाकुंड में मेला आयोजन के लेकर मीटिंग करते डीएम और एसएसपी |
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि अहोई अष्टमी स्नान पर्व के दौरान देशभर से लाखों श्रद्धालु राधाकुण्ड-गोवर्धन पहुंचते हैं। ऐसे में सबसे बड़ी प्राथमिकता श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुगम आवागमन सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि राधाकुण्ड एवं गोवर्धन परिक्रमा मार्ग पर किसी भी प्रकार की भीड़भाड़ या अव्यवस्था न हो, इसके लिए ट्रैफिक रूट डायवर्जन की योजना समय से लागू की जाए। साथ ही राधाकुण्ड, श्यामकुण्ड और परिक्रमा मार्ग की सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए।
श्रद्धालुओं से विनम्र रहें पुलिसकर्मी
एसएसपी श्लोक कुमार ने सभी पुलिस अधिकारियों और जवानों को निर्देशित किया कि वे ड्यूटी के दौरान श्रद्धालुओं के प्रति विनम्र व्यवहार रखें। उन्होंने कहा कि पुलिस का उद्देश्य केवल सुरक्षा नहीं बल्कि श्रद्धालुओं को सहयोग देना भी है। किसी भी परिस्थिति में अनावश्यक विवाद या असंवेदनशील व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सभी पुलिसकर्मियों को बॉडी कैमरा और वायरलेस के माध्यम से लगातार मॉनिटर किया जाएगा।
पार्किंग, ट्रैफिक और साफ-सफाई पर जोर
जिलाधिकारी ने नगर पंचायत गोवर्धन, पीडब्ल्यूडी, बिजली, जल निगम, स्वास्थ्य और अग्निशमन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि मेला क्षेत्र में सभी अस्थायी सुविधाएं समय से उपलब्ध कराई जाएं। पार्किंग स्थलों पर प्रकाश व्यवस्था सुदृढ़ की जाए ताकि रात में श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।सड़क किनारे अतिक्रमण और अवैध ठेलों को हटाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि मेला क्षेत्र में अस्थायी चिकित्सा शिविर, प्राथमिक उपचार केंद्र और एंबुलेंस हर समय सक्रिय रहें।
बैठक के दौरान जल निगम को निर्देशित किया गया कि राधाकुण्ड क्षेत्र में पर्याप्त पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए और किसी भी हैंडपंप या पाइप लाइन में खराबी न रहे। विद्युत विभाग को निर्देश दिया गया कि ट्रांसफॉर्मर, तार और पोलों की सुरक्षा जांच पहले से कर ली जाए, ताकि स्नान पर्व के दौरान बिजली कटौती या किसी दुर्घटना की संभावना न रहे।
सीसीटीवी और ड्रोन कैमरे से निगरानी
एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि पूरे मेला क्षेत्र की सुरक्षा पर ड्रोन कैमरों और सीसीटीवी से निगरानी रखी जाएगी। संवेदनशील स्थलों जैसे राधाकुण्ड, दानघाटी, परिक्रमा मार्ग और मुख्य पार्किंग स्थलों पर पुलिस की विशेष टीमें तैनात रहेंगी। हर थाने से पर्याप्त बल की ड्यूटी लगाई जाएगी, जिसमें महिला पुलिसकर्मियों की भी भागीदारी होगी।
सीएमओ मथुरा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की 12 टीमें 24 घंटे सक्रिय रहेंगी। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के अलावा मेला स्थल पर मोबाइल मेडिकल यूनिट्स भी तैनात की जाएंगी। नगर पंचायत के सफाईकर्मी चौबीसों घंटे ड्यूटी पर रहेंगे, ताकि कुण्डों और परिक्रमा मार्ग की स्वच्छता बनी रहे।
जिलाधिकारी ने आपदा प्रबंधन विभाग को भी तैयार रहने के निर्देश दिए हैं। कहा गया कि यदि किसी प्रकार की आपात स्थिति जैसे भगदड़, स्वास्थ्य संकट या जलभराव उत्पन्न होती है, तो तुरंत राहत दल मौके पर पहुंचे। गोवर्धन के सभी प्रवेश मार्गों पर कंट्रोल रूम और हेल्प डेस्क स्थापित किए जाएंगे, जिससे श्रद्धालुओं को तत्काल सहायता मिल सके।
#GovardhanFair #AhoiAshtami #RadhaKund #MathuraNews #UttarPradesh #PilgrimsSafety #HinduFestivals #RadhaKundMela #GovardhanParikrama #TodayNewsTrack